बद्दी/नालागढ़: औद्योगिक कस्बे के नाम से मशहूर नालागढ़ में बेरसन स्थित एक फैक्ट्री में डाई ऑपरेटर मशीन की चपेट आ गया. मशीन की चपेट में आने से डाई ऑपरेटर की मौत हो गई.
हादसे के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि घटना के समय मृतक गत्ते को प्रेस करने के लिए मशीन में डाल रहा था. इसी बीच अपना संतुलन खो दिया और मशीन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने शुरू की छानबीन
नालागढ़ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. मृतक की पहचान 45 वर्ष ललित निवासी रोहताश बिहार के रूप में हुई है. मृतक फैक्ट्री में डाई ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था. डीएसपी नालागढ़ विवेक चाहल ने बताया कि एक डाई ऑपरेटर की मशीन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-गुड़िया दुष्कर्म और हत्या मामला: दोषी नीलू को आज सुनाई जा सकती है सजा