सोलन: औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में करंट लगने से 42 वर्षीय प्रवासी मजदूर की हुई मौत हो गई है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
करंट की चपेट में आने से प्रवासी मजदूर की मौत, जांच में जुटी पुलिस - मृतक
बद्दी में करंट लगने से एक मजदूर की हुई मौत हो गई है. मृतक की पहचान बच्चा लाल पुत्र बैजनाथ निवासी यूपी के रूप में हुई है.
मृतक के साथ रह रहे लोगों ने बताया कि शुक्रवार की रात मोटर को दुरुस्त करने के लिए इलेक्ट्रिशियन को बुलाया गया था. जिस समय मोटर को चेक करने के लिए मेन स्विच ऑन किया गया उस दौरान बच्चा लाल जिस पाइप को पकड़कर खड़ा था उसमें अचानक से करंट आ गया. जब तक मेन स्विच को बंद किया गया, तब तक बच्चा लाल की मृत्यु हो चुकी थी.
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी बद्दी अजय कुमार ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ भेज दिया गया है और धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है.