हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोलन में विपक्ष पर बरसे श्रम रोजगार मंत्री विक्रम ठाकुर, कहा- कांग्रेस हमेशा दिखाती रही सपने - ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट

सोलन जिला के परवाणू में आयोजित एक जनसभा के दौरान उद्योग एवं श्रम रोजगार मंत्री विक्रम ठाकुर ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

Labor Employment Minister lashed out at Congress in Solan
श्रम रोजगार मंत्री विक्रम ठाकुर

By

Published : Dec 3, 2019, 11:32 AM IST

सोलन: जिला सोलन में उद्योग एवं श्रम रोजगार मंत्री विक्रम ठाकुर ने कसौली निर्वाचन क्षेत्र के परवाणू में आयोजित एक जनसभा को सम्बोधित किया. इस दौरान विक्रम ठाकुर ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

उद्योग एवं श्रम रोजगार मंत्री विक्रम ठाकुर ने कहा कि उन्होने विपक्ष में रहकर विकास के लिए पूर्व कांग्रेस सरकार के खिलाफ आंदोलन किए थे, लेकिन उस समय की सरकार ने कसौली क्षेत्र की ओर ध्यान नहीं दिया. विक्रम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सरकार में कसौली क्षेत्र में विकास को गति दी जा रही है.

वीडियो रिपोर्ट

विक्रम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने धर्मशाला में ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट करवा कर हिमाचल के इतिहास में इस उपलब्धि को सुनेहरे अक्षरों में दर्ज करवाया है. जबकि कांग्रेस प्रदेश के लोगों को हमेशा सपने ही दिखाती रही. उन्होंने कहा कि जयराम सरकार का दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है. ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट इस सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है. जबकि पूर्व में कोई भी सरकार इन्वेस्टर्स मीट करवाने की हिम्मत नही जुटा पाई है.

ये भी पढ़ें: मंडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए MoU को मंजूरी, कैबिनेट ने लिए कई फैसले

ABOUT THE AUTHOR

...view details