सोलन: जिले के कुमारहट्टी के पास रविवार को हुए हादसे के बाद कुमारहट्टी-नाहन मार्ग यातायात के लिए बंद कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि अगले आदेशों तक इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी. फिलहाल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
बता दें कि रविवार को हुए हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. हादसे के वक्त ढाबे में 30 फौजी खाने के लिए रूके थे. अभी तक करीब 23 लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है. धर्मपुर से 5 घायलों को एमएमयू सुल्तानपुर और 1 घायल को सोलन अस्पताल रैफर कर दिया गया है.
राहत और बचाव कार्य के लिए स्टेट एमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर एनडीआरएफ की टीम बुलाई है. टीम पंचकुला से टीम पहुंच चुकी है. भवन के मलबे में दबे 23 लोगों को निकाल लिया गया है. जिनमें से 3 की मौत हो चुकी है. जानकारी के अनुसार ढाबा मालिक और एक अन्य हादसे में मारे गए हैं. अभी करीब 14 लोगों के फंसे होने की आशंका है.