हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राठौर बोले कांग्रेस एकजुट, उपचुनाव के बाद हिमाचल में लिखी जाएगी नई इबारत - kuldeep singh rathore on EC

सोलन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान कुलदीप राठौड़ ने भाजपा पर तंज कसे.

kuldeep singh rathore pc solan

By

Published : Oct 19, 2019, 10:38 PM IST

सोलन: जिला सोलन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान कुलदीप राठौर ने भाजपा पर तंज कसे. उन्होंने कहा कि भाजपा को कांग्रेस से ज्यादा दयाल प्यारी की चिंता हो रही है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री सिरमौर दौरे पर रहे, लेकिन वह अपने बागी कार्यकर्ताओं को ही मनाते नजर आए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में बहुत विकास किया है और वह उस विकास का लेखा-जोखा मुख्यमंत्री को भी देना चाहते हैं ताकि उनका कुछ ज्ञान वर्धन हो सके.

कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि गंगूराम मुसाफिर ने विकास के काम किए हैं. अगर वो कमियों के लिए लोगों से माफी मांग रहे हैं तो वह उनका बड़प्पन है.

वीडियो.

चुनाव आयोग पर उठाए सवाल
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने चुनाव की प्रणाली पर भी सवाल उठाए और कहा कि भाजपा चुनाव आचार संहिता का लगातार उल्लंघन करती आ रही है. विधानसभा अध्यक्ष के साथ-साथ और भी भाजपा नेताओं को चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किए, लेकिन उसका कोई प्रभावी असर दिखाई नहीं दिया. कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि उन्होंने चुनाव आयोग से बात करने की कोशिश की, लेकिन चुनाव आयोग ने बात करना भी उचित नहीं समझा.

कांग्रेस एकजुट, लिखी जायेगी नयी इबारत
राठौर ने कहा कि कांग्रेस एकजुट है और वह उपचुनाव जीत रही है. उन्होंने कहा कि पहले सुधीर शर्मा और जीएस बाली को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी, लेकिन उनके प्रचार अभियान में जुट जाने से उन अटकलों पर भी विराम लग चुका है. वहीं भाजपा के बागी ही उनके लिए सिरदर्द बन चुके हैं.

ये भी पढ़ें: दिवाली को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग ने बनाया मास्टर प्लान, दुकानों पर मिठाइयों के चेक होंगे सैंपल

ABOUT THE AUTHOR

...view details