हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जन बल से हारा धन बल, नगर निगम के बाद अब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत तयः राठौर

नगर निगम सोलन में कांग्रेस के कब्जे के बाद कुलदीप राठौर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को गुमान था और उन्होंने चुनौती को स्वीकार कर लिया, लेकिन परिणाम सबके सामने हैं. राठौर ने कहा कि नगर निगम चुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने धन बल की ताकत को जन बल से हराया है.

KULDEEP SINGH RATHORE ON CONGRESS WIN IN MC ELECTION
जन बल से हारा धन बल

By

Published : Apr 16, 2021, 6:13 PM IST

सोलनःनगर निगम सोलन में कांग्रेस के कब्जे के बाद सोलन में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि पालमपुर के बाद कांग्रेस ने आज सोलन में भी जीत हासिल की है. राठौर ने कहा कि सीएम का कहना था कि हमने जिला परिषद और बीडीसी में जीत हासिल की, लेकिन वो चुनाव दलगत राजनीति के आधार पर नहीं हुए थे. इस वजह से हमने सीएम को चुनौती दी कि पार्टी चिन्ह पर नगर निगम के चुनाव करवाया जाए.

एमसी चुनावों में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग

राठौर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को गुमान था और उन्होंने चुनौती को स्वीकार कर लिया, लेकिन परिणाम सबके सामने हैं. राठौर ने कहा कि नगर निगम चुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने धन बल को जन बल से हराया है. राठौर ने कहा कि बीजेपी के लोग कह रहे थे कि नगर निगम के चुनाव सेमीफाइनल है, लेकिन हम सेमीफाइनल जीत गए. इसी तरह से साल 2022 में फाइनल भी जीतेंगे.

वीडियो.
बीजेपी ने पार्षदों को दिए करोड़ों के ऑफर

कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि बीजेपी सरकार हमारे पार्षदों को तोड़ने में लगी रही. पार्षदों को लाखों के नहीं बल्कि करोड़ों के ऑफर दिए गए, लेकिन कांग्रेस के पार्षदों ने चट्टान की तरह खड़े रहकर कांग्रेस का साथ दिया. राठौर ने कहा कि नगर निगम चुनाव में मिली जीत हिमाचल की राजनीति का भविष्य दिखा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस 2022 में सत्ता में आने वाली है.

ढाई साल बाद सरदार सिंह होंगे मेयर

राठौर ने कहा कि नगर निगम चुनाव में कांग्रेस ने जो भी घोषणा की है उसे जल्द ही अमल में लाया जाएगा. वहीं, उन्होंने ढाई साल बाद बनने वाले मेयर पद का नाम भी सबके सामने रखते हुए कहा कि ढाई साल बाद सोलन नगर निगम में मेयर पद पुरुष के लिए आरक्षित रहेगा. इसके लिए सरदार सिंह ठाकुर का नाम पार्टी के नेताओ और पार्षदों ने आपसी सहमति से चुन लिया है.

'बिंदल धन बल से हथियाना चाहते थे सोलन नगर निगम'

कुलदीप राठौर ने कहा कि बीजेपी की ओर से नगर निगम सोलन में लगाये गए चुनाव प्रभारी डॉ. राजीव बिंदल ने सोलन की सत्ता को धन बल से हथियाना चाहते थे, लेकिन जनता ने कांग्रेस के हाथ का साथ अपनाकर उन्हें दिखा दिया है कि कांग्रेस मजबूत है. उन्होंने नगर निगम में पहली बार मेयर बनी पूनम ग्रोवर के बारे में कहा कि उन्होंने भाजपा के धन्ना सेठ को हराकर यह साबित कर दिया है कि धन बल से चुनाव नहीं जीता था बल्कि लोगों के बीच जिनकी छवि साफ होती है, उन्हें जनता स्वीकार करती है.

ये भी पढ़ें:MC सोलनः मेयर-डिप्टी मेयर की सीट पर कांग्रेस का कब्जा, काम नहीं आई BJP की रणनीति

ABOUT THE AUTHOR

...view details