सोलन: प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों के चुनाव प्रचार थमने से पहले कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने एक ओर जहां बीजेपी पर निशाना साधा वहीं पार्टी के गणेश परिक्रमा करने वाले कार्यकर्ताओं को नसीहत भी दी.
जब कुलदीप राठौर से पूछा गया कि लोकसभा चुनाव में लंबे अंतराल से हार हासिल करने के बाद क्या हिमाचल उपचुनाव में कांग्रेस वापसी कर पाएगी, तो उनका कहना था कि लोकसभा के चुनाव में प्रदेश ही नहीं देश में भी कांग्रेस को हार का सामना इसलिए करना पड़ा क्योंकि भाजपा द्वारा जो राष्ट्रवाद का नारा चलाया गया उस धारा में सभी लोग बहते नजर आए.
कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि इन उपचुनावों में पार्टी के संगठन में बदलाव करके एक बहतर रणनीति के साथ कांग्रेस ने कार्य किया है वहीं कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाकर इस बार कांग्रेस ने उपचुनावों में एकजुटता का संदेश भी दिया है.
भाजपा पर बोले राठौर, कांग्रेस एकजुट, भाजपा मे आंतरिक क्लेश