हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Exclusive: उपचुनाव से पहले राठौर का बीजेपी पर हमला, ETV से खास बातचीत में बोले- दोनों सीटों पर जीतेगी कांग्रेस

उपचुनाव का चुनाव प्रचार थमने से पहले ईटीवी भारत के साथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने खास बातचीत करी. कुलदीप राठौर ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को नसीहत देने के साथ-साथ भाजपा पर जमकर निशाना साधा.

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर

By

Published : Oct 20, 2019, 11:42 AM IST

सोलन: प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों के चुनाव प्रचार थमने से पहले कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने एक ओर जहां बीजेपी पर निशाना साधा वहीं पार्टी के गणेश परिक्रमा करने वाले कार्यकर्ताओं को नसीहत भी दी.

जब कुलदीप राठौर से पूछा गया कि लोकसभा चुनाव में लंबे अंतराल से हार हासिल करने के बाद क्या हिमाचल उपचुनाव में कांग्रेस वापसी कर पाएगी, तो उनका कहना था कि लोकसभा के चुनाव में प्रदेश ही नहीं देश में भी कांग्रेस को हार का सामना इसलिए करना पड़ा क्योंकि भाजपा द्वारा जो राष्ट्रवाद का नारा चलाया गया उस धारा में सभी लोग बहते नजर आए.

वीडियो

कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि इन उपचुनावों में पार्टी के संगठन में बदलाव करके एक बहतर रणनीति के साथ कांग्रेस ने कार्य किया है वहीं कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाकर इस बार कांग्रेस ने उपचुनावों में एकजुटता का संदेश भी दिया है.

भाजपा पर बोले राठौर, कांग्रेस एकजुट, भाजपा मे आंतरिक क्लेश

भाजपा पर तंज कसते हुए राठौड़ ने कहा कि भाजपा में बिखराव साफ तौर पर दिखाई दे रहा है, उन्होंने कहा कि धर्मशाला और पच्छाद दोनों ही उपचुनाव में भाजपा के ही कार्यकर्ता आजाद प्रत्याशी के रूप मे खड़े हैं. वहीं, भाजपा के वरिष्ठ नेता शांता कुमार और प्रेम कुमार धूमल का जो भी बयान जारी हो रहा है, वह विरोधाभास करने वाला है.

पार्टी के खिलाफ काम करने वाले कार्यकर्ता छोड़ दे पदभार लेने के ख्वाब

कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस में केवल उन्हीं कार्यकर्ताओं को पदभार दिया जाएगा, जो संगठन के हित में कार्य करेंगे और लोगों के बीच जाकर कांग्रेस की नीतियों का प्रचार करेंगे.

कांग्रेस जीतेगी दोंनो उपचुनाव

जीत का दावा करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि हिमाचल में दोनों ही उपचुनाव में कांग्रेस भारी मतों से जीत हासिल करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details