हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में बनेगी कांग्रेस सरकार, चुने विधायकों में से ही तय होगा सीएम चेहरा: राठौर

ठियोग विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप राठौर ने हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया है. उन्होंने कहा है कि जनता ने यह दिखा दिया है कि भाजपा सत्ता से बाहर होने जा रही है. (himachal exit polls)

himachal exit polls
कुलदीप राठौर

By

Published : Dec 6, 2022, 3:35 PM IST

सोलन:हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर चुनावी नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे. ऐसे में एग्जिट पोल लगातार राजनीतिक दलों की धड़कनों को तेज कर रहे हैं. वहीं, मंगलवार को अपने निजी दौरे पर सोलन पहुंचे ठियोग विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप राठौर ने हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया है.

कुलदीप राठौर ने कहा है कि हिमाचल विधानसभा चुनाव के चुनावी नतीजों को लेकर जो एग्जिट पोल दिए जा रहे हैं. उसमें कुछ में भाजपा तो कुछ में कांग्रेस की बढ़त दिखाई जा रही है. ऐसे में मिश्रित एग्जिट पोल सामने आ रहे हैं. लेकिन हिमाचल प्रदेश में जमीनी हकीकत पर कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. कुलदीप राठौर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के चुनाव में प्रदेश की जनता ने, कर्मचारियों ने यह दिखा दिया है कि वह भाजपा को सत्ता से बाहर करने जा रहे हैं.

हिमाचल में बनेगी कांग्रेस सरकार- राठौर

वहीं, कुलदीप राठौर ने कांग्रेस में चल रही सीएम फेस की रेस को लेकर जवाब देते हुए कहा कि सभी लोगों को 8 दिसंबर का इंतजार करना चाहिए. जब चुनाव नतीजे आ जाएंगे और विधायक चुनकर आएंगे, तो ऐसे में पार्टी हाईकमान जो भी निर्णय लेगी. उसे स्वीकार सभी को करना चाहिए. उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान हिमाचल की परिस्थितियों को लेकर जो भी निर्णय लेगी वह सही होगा. (himachal exit polls) (Congress candidate Kuldeep Rathore) (himachal election 2022)

ये भी पढ़ें-Himachal Exit Poll 2022: हिमाचल के एग्जिट पोल में रिवाज बदला या राज? एक क्लिक में जानें

ABOUT THE AUTHOR

...view details