सोलन:प्रदेश की जयराम सरकार को 27 दिसंबर को प्रदेश में 3 साल का कार्यकाल पूरा होने वाला हैं. ऐसे में प्रदेश की जयराम सरकार यह दावे कर रही है कि प्रदेश में विकास की नई इबारत इन 3 सालों में लिखी गई है, लेकिन इन सब चीजों को लेकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर का कहना है कि सरकार ने 3 सालों में विकास नहीं भ्रष्टाचार किया है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस जैसी आपदा का सरकार ने फायदा उठाकर अवसर बनाया है.
भ्रष्टाचार और घोटालों भरा जयराम का 3 साल कार्यकाल
कुलदीप राठौर ने कहा कि बीजेपी सरकार के कार्यकाल में अबतक में पीपीई किट घोटाला, भूमि घोटाला और फेक डिग्री घोटाला सामने आया है, लेकिन इन सब घोटालों पर चुप्पी साध कर बैठी है. उन्होंने कहा कि 3 सालों में प्रदेश की जयराम सरकार सिर्फ कांग्रेस कार्यकाल में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के किये कामों पर ही अपनी शिलान्यास पट्टिकाएं चढ़ाकर ऐश कर रही है.
कर्ज लेकर मंत्री कर रहे प्रदेश में अय्याशी