हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CM से मुलाकात मात्र एक अफवाह, उसी का दूंगा साथ जो OPS करेगा बहाल: केएल ठाकुर - Independent candidate from Nalagarh KL Thakur

नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र से आजाद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने वाले केएल ठाकुर के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिलने की खबरों को KL THAKUR ने मात्र अफवाह करार दिया है. उन्होंने कहा कि वह खुद एक कर्मचारी के तौर पर रिटायर हुए हैं और अच्छे से जानते हैं कि जब एक कर्मचारी रिटायर होता है तो उसके बाद क्या-क्या मुश्किल उसके जीवन में आती हैं. ऐसे में वे ओपीएस का समर्थन (KL Thakur on OPS) करते हैं. केएल ठाकुर ने कहा अगर वह जीतते हैं तो उसी पार्टी का समर्थन करेंगे, जो ओपीएस बहाल करेगी.

नालागढ़ से आजाद प्रत्याशी केएल ठाकुर
नालागढ़ से आजाद प्रत्याशी केएल ठाकुर

By

Published : Nov 18, 2022, 3:42 PM IST

Updated : Nov 18, 2022, 5:26 PM IST

सोलन:हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए जब से मतदान हुए हैं, तब से कांग्रेस-भाजपा लगातार चुनावी नतीजों का अनुमान लगा रही हैं. दोनों पार्टियां के मुताबित वे एक दूसरे से आगे हैं. इसी बीच बीते दिनों नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र से आजाद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने वाले केएल ठाकुर के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिलने की खबरें सामने (KL Thakur meet CM Jairam thakur) आईं थी. जिस पर केएल ठाकुर ने अब सफाई दी है. उन्होंने फेसबुक पर लाइव आकर इसे मात्र अफवाह बताया है.

केएल ठाकुर ने कहा कि वह खुद एक कर्मचारी के तौर पर रिटायर हुए हैं और अच्छे से जानते हैं कि जब एक कर्मचारी रिटायर होता है तो उसके बाद क्या-क्या मुश्किल उसके जीवन में आती हैं. ऐसे में वे ओपीएस का समर्थन (KL Thakur on OPS) करते हैं. केएल ठाकुर ने कहा अगर वह जीतते हैं तो उसी पार्टी का समर्थन करेंगे, जो ओपीएस बहाल (OPS in Himachal) करेगी. (Himachal assembly election 2022).

नालागढ़ से आजाद प्रत्याशी केएल ठाकुर.

बता दें कि केएल ठाकुर इस विधानसभा चुनाव में निर्दलीय चुनाव लड़कर कांग्रेस और भाजपा को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वे जीत भी सकते हैं. इसी कड़ी में लगातार कांग्रेस और भाजपा के बड़े नेता उनसे मुलाकात कर रहे हैं. बहरहाल कौन जीतेगा, कौन हारेगा और किसकी सरकार बनेगी ? ये तो 8 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के परिणाम आने पर ही पता चलेगा.(Independent candidate from Nalagarh KL Thakur).

ये भी पढ़ें:कुल्लू में 1 किलो से ज्यादा चरस के साथ एक गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ

Last Updated : Nov 18, 2022, 5:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details