सोलन:हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए जब से मतदान हुए हैं, तब से कांग्रेस-भाजपा लगातार चुनावी नतीजों का अनुमान लगा रही हैं. दोनों पार्टियां के मुताबित वे एक दूसरे से आगे हैं. इसी बीच बीते दिनों नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र से आजाद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने वाले केएल ठाकुर के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिलने की खबरें सामने (KL Thakur meet CM Jairam thakur) आईं थी. जिस पर केएल ठाकुर ने अब सफाई दी है. उन्होंने फेसबुक पर लाइव आकर इसे मात्र अफवाह बताया है.
केएल ठाकुर ने कहा कि वह खुद एक कर्मचारी के तौर पर रिटायर हुए हैं और अच्छे से जानते हैं कि जब एक कर्मचारी रिटायर होता है तो उसके बाद क्या-क्या मुश्किल उसके जीवन में आती हैं. ऐसे में वे ओपीएस का समर्थन (KL Thakur on OPS) करते हैं. केएल ठाकुर ने कहा अगर वह जीतते हैं तो उसी पार्टी का समर्थन करेंगे, जो ओपीएस बहाल (OPS in Himachal) करेगी. (Himachal assembly election 2022).