सोलन: पर्यटन नगरी कसौली में आयोजित तीन दिवसीय खुशवंत सिंह लिटफेस्ट के दूसरे दिन पहले सेशन में सिक्सटी इयर्स ऑफ फिल्मीस्तान पर अभिनेत्री शर्मिला टेगौर और शांतनू रॉय चौधरी भारतीय सिनेमा पर चर्चा करेंगे. वहीं, इस दौरान कश्मीर समस्या, पाकिस्तान, ब्लोचिस्तान के साथ आर्टिकल 370 जैसी विषयों पर भी चर्चा की जाएगी.
खुशवंत सिंह लिटफेस्ट के दूसरे दिन कश्मीर और धारा 370 पर होगी चर्चा, कारगिल के हीरो रहेंगे मौजूद - 60 इयर्स ऑफ फिल्मीस्तान
खुशवंत सिंह लिटफेस्ट के दूसरे दिन 20 इयर्स ऑन करगिल वॉर पर कर्नल एससी त्यागी, कर्नल सोनम वांगचुक, रचना विष्ट रावत व विष्णु सोम चर्चा करेंगे.
खुशवंत सिंह लिटफेस्ट
फेस्ट के दौरान कारगिल हीरो कर्नल सोनम वांगचुक, सर्जिकल स्ट्राईक हीरो लेफ्टिनेंट जनरल रि. डीएस हुड्डा, देश के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त नवीन चावला, नयनतारा सहगल नवतेज सरना व विवेक काटजू जैसी 50 के करीब हस्तियां शामिल होगी. दूसरे दिन के अंतिम सेशन में पंजाब एट द टाइम ऑफ जलियांवाला बाग विषय पर नवतेज सरना व राजेश रामाचंद्रन बतौर स्पीकर्स अपने विचार रखेंगे.