सोलन: लॉकडाउन के दौरान सोलन में लंबे अरसे से रह रहे 'खान भाइयों' की रविवार को घर वापसी मुमकिन हो पाई है. प्रशासन से गुहार लगाने के बाद इन्हें रविवार को अपने-अपने घर भेजा गया. जम्मू-कश्मीर के लोगों की मैपिंग करने के बाद रविवार को तीन बसों में 87 कश्मीरियों को उनके घरों में को भेज दिया गया है. जिला प्रशासन के अधिकारियों की देखरेख में शहर के बस स्टैंड से इन्हें भेजा गया.
रविवार को जिला प्रशासन की ओर से मौके पर एडीसी विवेक चंदेल, एसडीएम रोहित राठौर, तहसीलदार गुरमीत नेगी सहित अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे और उनकी देखरेख में जम्मू कश्मीर के लोगों को बसों में रवाना किया गया.
लॉकडाउन के दौरान कश्मीरी मजदूरों को हिमाचल से घर भेजा गया जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले ही जिला प्रशासन ने जम्मू-कश्मीर सरकार के निर्देशों के बाद सोलन में रह रहे जम्मू कश्मीर के लोगों की मैपिंग का कार्य शुरू किया गया था. जिसके बाद शहर के राधा स्वामी सत्संग मैदान में लोगों के स्वास्थ्य की जांच करके एक प्रोफार्मा भी भरा गया था. जिसमें उनके संबंध में पूरी जानकारी थी.
इसके बाद प्रशासन ने लोगों का आंकड़ा तैयार करके रविवार को जम्मू कश्मीर के 87 लोगों को 3 बसों में भेजा गया है. जबकि अभी कुछ अन्य जम्मू-कश्मीर से संबंधित लोग सोलन में मौजूद हैं, जिन्हें अगले कुछ दिनों में भेजा जाएगा. उनको लेकर भी प्रशासन की टीम पूरी रिपोर्ट तैयार कर रही है.
पढे़ंःसरकार की पहल: चंडीगढ़ से छात्रों को लाने का सिलसिला शुरू, 15 बसों में आएंगे स्टूडेंट्स