कसौली/सोलन: पट्टाबरौरी में कसौली विधानसभा क्षेत्र से विधायक विनोद सुल्तानपुरी पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र के नाम की पट्टिका उखाड़ने से गुस्सा गए. इस दौरान विधायक ने लोक निर्माण विभाग को फटकार लगाई और एक हफ्ते में पट्टिका लगाने के निर्देश दिए. इतना ही नहीं विधायक ने पट्टिका लगाने के बाद जानकारी देने की बात भी कही.दरसअल चुनाव जीतने के बाद पहली बार विधायक विनोद सुल्तानपुरी पहुंचे थे,जहां लोगों ने उनका स्वागत किया.
समस्याओं को भी सुना: विधायकविनोद सुल्तानपुरी ने स्वागत के बाद लोगों की समस्याओं को भी सुना. उन्होंने समस्याओं के हल का आश्वसन लोगों को दिया.इस मौके पर उन्होंने तीन लाख रुपए की लागत से निर्मित पट्टाबरौरी से कन्यारा गांव तक बनी सड़क का उद्घाटन किया. वहीं, पट्टाबरौरी में 15 लाख रुपये की लागत से बनने वाले खेल स्टेडियम का शिलान्यास किया. इसके बाद जल शक्ति अधिकारियों को गंबरखड्ड से पट्टाबरौरी पेयजल योजना के बारे में पूछा. इस दौरान पता चला कि वहां पर उद्घाटन पट्टिका नहीं है, जिसके लेकर विधायक को गुस्सा आ गया.