कसौली: सोलन जिले में धर्मपुर-गढ़खल सड़क ढहने की वजह से कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर छोटी-बड़े वाहनों की आवाजाही को थोड़ी देर के लिए बंद कर दिया गया. अब कसौली के लिए सुक्की जोहड़ी-गढ़खल सड़क से आवाजाही की जा रही है. बीते कई दिनों से सड़क से मलबा और पत्थर खिसक रहा था, जो नीचे से गुजर रहे हाईवे पर गिर रहा था. वीरवार शाम हुई मूसलाधार बारिश में सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.
गनीमत यह रही कि जिस दौरान सड़क से मलबा ढहा उस समय हाईवे और इस सड़क से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था. वहीं हाईवे पर चालकों ने मलबा गिरता देख वाहनों को काफी पीछे ही रोक दिया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. काफी समय तक हाईवे पर आवाजाही रूकने से दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गई. वहीं कसौली को जाने के लिए वैकल्पिक सड़क सुक्की जोहड़ी-गढ़खल वाया सनावर पर वाहनों को डायवर्ट किया गया है.
धर्मपुर-गढ़खल सड़क का एक हिस्सा ढहा गौरतलब है कि धर्मपुर-गढ़खल सड़क पर सनवारा के ठीक ऊपर से सड़क काफी समय से ढह रही थी. फोरलेन निर्माण के दौरान इस पहाड़ी पर भी जेसीबी चली थी. जिसके बाद से यहां पर भी संकट के काले बादल मंडराना शुरू हो गए थे. कई बार पहाड़ी पर डंगा लगाने के लिए फोरलेन निर्माण कर रही कंपनी को कहा गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. जिसकी वजह से बीते साल धर्मपुर-गढ़खल सड़क का एक हिस्सा हाईवे की ओर चला गया. इस कारण यहां से एक तरफ ही वाहनों की आवाजाही होती थी और वीकेंड के दौरान यहां पर जाम की समस्या बनने लगी थी.
वहीं अब मूसलाधार बारिश में सड़क का अधिक हिस्सा ढह गया है और अब थोड़ा सा ही पैच बचा हुआ है. जिससे कोई भी वाहन आवाजाही नहीं कर सकता है. कसौली चौक के पास से ही सड़क पर बैरिकेड लगा दिए हैं. किसी भी वाहन को नहीं जाने दिया जा रहा है. वहीं इस सड़क को ठीक करवाने के लिए लोक निर्माण विभाग से भी अपडेट ली गई है. इस सड़क को ठीक करवाने के लिए हाल ही में टेंडर भी लग चुके हैं, लेकिन बारिश के बाद ही सड़क पर कार्य शुरू हो सकेगा. वहीं अब उम्मीद जताई जा रही है कि बारिश के बाद ही इस सड़क से बड़े वाहन आवाजाही कर सकेंगे.
धर्मपुर-गढ़खल सड़क ढहने से यातायात डायवर्ट हाईवे पर कसौली सड़क का मलबा और पत्थर आने के आधा घंटा बाद सड़क सुचारू हुई. सड़क पर बड़े-बड़े पत्थरों को फोरलेन कंपनी की जेसीबी ने हटाया. जिसके बाद सड़क को सुचारू किया गया. वहीं अभी भी सड़क के और ढहने का खतरा बना हुआ है. बारिश में मलबा और पत्थर गिरने का वीडियो भी वायरल हुआ है.
उपमंलाधिकारी कसौली गौरव महाजन ने कहा धर्मपुर-गढ़खल सड़क का मलबा हाईवे पर जा गिरा. इससे कसौली की ओर इस सड़क पर आवाजाही को रोक दिया गया है. लोक निर्माण विभाग जल्द इस पर कार्य करेगा और सड़क को सुचारू किया जाएगा. फिलहाल के लिए सुक्की जोहड़ी-गढ़खल वाया सनावर सड़क पर आवाजाही डायवर्ट की गई है.
ये भी पढ़ें:Una News: स्वर्गधाम में अचानक आया जल सैलाब, जलती चिता छोड़ जान बचाकर भागे ग्रामीण, प्रशासन ने किया सभी का रेस्क्यू