हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अवैध डंपिंग साइट मामले में ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग - करणी सेना

करणी सेना के प्रदेश युवा उपाध्यक्ष संजु राजपूत ने प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड बद्दी को दी शिकायत में कहा कि ग्राम पंचायत भटौलीकलां में एक ठेकेदार ने अवैध रूप से काली राखी गिराने के लिए साईट बना रखी है. ये साइट बालद नदी के बिल्कुल किनारे पर है. बारिश के दौरान ठेकेदार जेसीबी से सारी काली राखी नदी के बहाव में गिरा देता है जिससे पानी प्रदूषित हो रहा है.

waste in dumping site
काली राखी

By

Published : Aug 23, 2020, 9:54 AM IST

बद्दी:जिला सोलन के बद्दी में ग्राम पंचायत भटौलीकलां में ठेकेदार के उद्योगों से उठाई जा रही काली राखी की अवैध साईट पर रखे जाने के लिए करणी सेना संगठन शनिवार को प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड बद्दी के अधिकारियों से मिला और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

करणी सेना के प्रदेश युवा उपाध्यक्ष संजु राजपूत ने प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड बद्दी को दी शिकायत में कहा कि ग्राम पंचायत भटौलीकलां में एक ठेकेदार ने अवैध रूप से काली राखी गिराने के लिए साईट बना रखी है. ये साइट बालद नदी के बिल्कुल किनारे पर है. बारिश के दौरान ठेकेदार जेसीबी से सारी काली राखी नदी के बहाव में गिरा देता है जिससे पानी प्रदूषित हो रहा है. वहीं, जब हवा चलती है तो इस काली राखी के कण लोगों की आंखों में जाते हैं.

वीडियो रिपोर्ट

संजु राजपूत ने कहा कि इस काली राखी का प्रभाव मात्र हिमाचल में ही नहीं बल्कि पंजाब के क्षेत्रों में भी है. उन्होंने प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के पदाधिकारियों को बताया कि बड़ी हैरानी की बात है कि ठेकेदार जहां यह काली राखी डंप कर रहा है. विभाग ने उस साईट ही सैंक्शन नहीं किया है. ठेकेदार सभी नियमों को ताक पर रखकर लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहा है.

करणी सेना ने विभाग को चेताया है कि अगर ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो करणी सेना प्रदेश स्तर पर विभाग के खिलाफ आंदोलन चलाएगी. वहीं, एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुज्जर का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से आ रही राखी की शिकायत के बाद विभाग ने पूरे मामले की जांच की. प्रदूषण विभाग के सदस्य सचिव से इसकी जबावदेही मांगी गई है.

वहीं, एसई प्रदूषण विभाग प्रवीण गुप्ता का कहना है कि ग्रामीणों व करणी सेना की शिकायत के बाद एक कमेटी का गठन किया जाएगा. इस पूरे मामले की जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर यह साईट अवैध पाई गई तो ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें:हिमाचल में कोरोना से 26वीं मौत, नेरचौक मेडिकल कॉलेज में 80 वर्षीय बुजुर्ग ने तोड़ा दम

ABOUT THE AUTHOR

...view details