कसौली: कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच बुधवार शाम 04:00 बजे से बंद है. यहां पर पैदल चलने तक का रास्ता नहीं बचा है. हाईवे कब तक सुचारू होगा इस बारे प्रशासन भी कुछ कहने को तैयार नहीं है, लेकिन अब राहगीरों के पैदल चलने का सब्र का बांध टूट गया है. लोग जान जोखिम में डालकर चक्कीमोड़ के ढहे हिस्से को पार कर रहे हैं. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है. वीडियो में लोग ढहे हिस्से से पहाड़ी पर चढ़कर दूसरी ओर आ रहे है. मंजर इतना खतरनाक था कि यदि पहाड़ी से भूस्खलन हो जाता तो इन लोगों की जान भी जा सकती थी, क्योंकि यहां पर पहाड़ी से लगातार भूस्खलन हो रहा है. वहीं, प्रशासन की ओर से भी इस रास्ते को बंद किया है पर स्थानीय लोग जान जोखिम में डालकर निकल रहे हैं.
गौर रहे कि कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5 का चक्कीमोड़ के पास 50 मीटर हिस्सा ढह गया है, जिससे इस हाईवे पर वाहन आवाजाही ठप हो गई. एनएच के पर्सनल विभाग के अनुसार अभी दो दिन वीरवार और शुक्रवार को एनएच बंद रहने की बात कहीं थी, लेकिन अभी तक खुलने के कोई आसार नहीं लग रहे हैं. मंगलवार देर रात 2:45 बजे हाईवे चक्कीमोड़ के समीप बंद हो गया था. इसमें निचली लेन का आधे से ज्यादा हिस्सा ढह गया था. अब पैदल चलने तक का रास्ता भी नहीं रहा है. 10 घंटे बाद बुधवार दोपहर 12:45 बजे छोटे वाहनों के लिए सड़क खुल पाई, लेकिन करीब 3:00 बजे फिर भूस्खलन से सड़क बंद हुई, जिसे कुछ देर बाद खोल दिया गया. वहीं 4:00 बजे सड़क का बचा हुआ हिस्सा भी ढह गया, जिससे अब यहां पर वाहनों की आवाजाही के लिए सड़क भी नहीं बची. वहीं, हाईवे पर ऐसे कई क्षेत्र हैं, जहां सड़क धंसने की आशंका है.