सोलन: कालका-शिमला एनएच-5 पर आए दिन समस्याएं बढ़ती ही जा रही हैं. इसी बरसात में भी कई जगहों पर फोरलेन कटिंग के बाद जमीन धंसने के मामले सामने आए हैं. सनवारा में जमीन धंस जाने से मकान पर खतरा मंडराया हुआ है.
यही नहीं सनवारा में गांव को जाने वाला रास्ता भी मटियामय हो गया है. इसके चलते लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है. अधिकतर परेशानी बीमार लोगों व बुजुर्गो को झेलनी पड़ती है. वहीं, फोरलेन की कटिंग के चलते कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर चक्की मोड़ के थड गांव में फोरलेन बनाने को लेकर काटी गई पहाड़ी के बाद अब जमीन धंसने लगी है. इस कारण पहाड़ी के ऊपर बने घरों को खतरा पैदा हो गया है.
खेतों में आई दरारें, लाखों की सब्जियां हो रही तबाह
जमीन के धंसने के कारण पहाड़ी के ऊपर खेतों में दरारें भी आने लग गई गई हैं. इससे लोगों की लगाई गई फसलों को नुकसान पहुंचना शुरू हो गया है. जमीन में दरारें आने के कारण लोग डरे हुए हैं और अपने खेतों में भी नहीं जा रहे हैं. वहीं, पहाड़ी पर फोरलेन निर्माता कंपनी द्वारा लगाए गए डंगे भी जर्जर हालत में हैं जो कभी भी गिर सकते हैं.
डर के साये में जीने को मजबूर लोग
हाईवे से ऊपर बसे थड गांव में तीन परिवार खेती-बाड़ी से अपना गुजर बसर कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि जब से फोरलेन का कार्य शुरू हुआ तब से उनके खेतों में दरारें आ रही हैं. ये दरारें अब लगातार बढ़ रही है. उन्होंने बताया कि खेतों में सब्जियां उगाई हैं. दरारें बढ़ जाने के कारण उन्हें खेतों में जाने से डर लग रहा है. लोगों ने कहा कि पिछले चार वर्षों से प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं कि उनकी समस्या को हल किया जाए.
घरों में आ रही दरारें, प्रशासन से लोग लगा रहे मुवावजे की गुहार
बता दें कि हाईवे पर पड़ता सनवारा और जाबली में फोरलेन के साथ लगते गांव में लगातार दरारें बढ़ रही हैं. हालत यह है कि मिट्टी दलदल बनती जा रही है. इस कारण गांव में रहने वाले परिवारों को डर सता रहा हैं. लोगों का आरोप है कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी व प्रशासन की लापरवाही से हमारे एक मकान के आंगन को सुरक्षित रखने के लिए मजबूरन लोगों ने लोहे के गर्डर लगाए हुए हैं. वहीं, अब फोरलेन की बेतरतीब कटिंग से फसलों को भी नुकसान पहुंच रहा है. ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार और प्रशासन से उनकी समस्या पर ध्यान देने की गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ें:PG कॉलेज सोलन में प्राध्यापक ने विद्यार्थी को जड़ा थप्पड़, मामला बिगड़ता देख मांगनी पड़ी माफी