सोलन: कालका-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को सनवारा के नजदीक अचानक पहाड़ दरक गया. इससे शिमला-चंडीगढ़ की ओर जाने वाला यातायात अवरुद्ध हो गया और एनएच के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया. सेब से लदे कई ट्रक और दशहरा उत्सव मनाने के बाद लौट रहे पर्यटक जाम में फंस गए.
दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जाम खोला जा सका, लेकिन चार किलोमीटर तक लगी वाहनों की लंबी लाइनों के कारण जाम खुलने में एक घंटा अतिरिक्त समय लग गया. सनवारा के नजदीक यूटर्न के पास करीब दो सौ फीट ऊंचा पहाड़ अचानक दरकने से हाईवे पर बड़े-बड़े पत्थर आ गए और मार्ग बंद हो गया.