हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कालका-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर सनवारा में दरका पहाड़, 2 घंटे फंसे रहे मुसाफिर

करीब साढ़े आठ बजे मार्ग को आवाजाही के लिए बहाल कर लिया गया. जाम की वजह से हिमाचल और अन्य राज्य की बसें भी अपने निर्धारित समय से डेढ़ घंटा लेट हो गईं.

कालका-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर सनवारा में दरका पहाड़

By

Published : Oct 9, 2019, 9:48 PM IST

सोलन: कालका-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को सनवारा के नजदीक अचानक पहाड़ दरक गया. इससे शिमला-चंडीगढ़ की ओर जाने वाला यातायात अवरुद्ध हो गया और एनएच के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया. सेब से लदे कई ट्रक और दशहरा उत्सव मनाने के बाद लौट रहे पर्यटक जाम में फंस गए.

दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जाम खोला जा सका, लेकिन चार किलोमीटर तक लगी वाहनों की लंबी लाइनों के कारण जाम खुलने में एक घंटा अतिरिक्त समय लग गया. सनवारा के नजदीक यूटर्न के पास करीब दो सौ फीट ऊंचा पहाड़ अचानक दरकने से हाईवे पर बड़े-बड़े पत्थर आ गए और मार्ग बंद हो गया.

वीडियो.

हाईवे को बहाल करने के लिए भेजी जीआर कंपनी की मशीन भी जाम में फंस गई. करीब साढ़े आठ बजे मार्ग को आवाजाही के लिए बहाल कर लिया गया. जाम की वजह से हिमाचल और अन्य राज्य की बसें भी अपने निर्धारित समय से डेढ़ घंटा लेट हो गईं. एसडीएम रोहित राठौर ने बताया कि कंपनी को जल्द जाम खोलने के निर्देश दे दिए गए थे.

ये भी पढ़ें- HRTC री बसे स्कूटर सवार पूर्व सैनिका जो कुचलेया, 50 मीटरा तक घसीटदी लेईगी बस

ABOUT THE AUTHOR

...view details