हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रात भर जागकर प्रशासन ने टाली अनहोनी, कालका-शिमला हाईवे पर कई दिनों से मंडरा रहा था खतरा

13 घंटों की मशक्कत के बाद NH-5 पर दरक रही चट्टान को तोड़ लिया गया. इस दौरान हाईवे से वाहनों की आवाजाही को डायवर्ट कर दिया गया था. प्रशासन ने रात भर जागकर कड़ी मशक्कत की और एक बड़ी अनहोनी को टाल दिया.

13 घंटों की मशक्कत के बाद NH-5 पर दरक रही चट्टान को तोड़ लिया गया.

By

Published : May 26, 2019, 9:38 PM IST

सोलन: कालका-शिमला हाईवे पर सनावरा (धर्मपुर) में दरक रही चट्टान को सुरक्षित रूप से तोड़ लिया गया है. शनिवार रात करीब साढे़ आठ बजे के आसपास हाईवे पर ट्रैफिक बंद करने का फैसला लिया गया. रात सवा दस बजे तक ट्रेन के कालका की तरफ गुजर जाने का इंतजार हुआ और इसके बाद दरक रही चट्टान को तोड़ा गया.

13 घंटों की मशक्कत के बाद NH-5 पर दरक रही चट्टान को तोड़ लिया गया.

इस दौरान ट्रैफिक को कसौली व भोजनगर की तरफ से डाइवर्ट किया गया. वॉल्वो बसों के लिए वाया नाहन का रूट तय हुआ था. राष्ट्रीय उच्चमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने बीती शाम प्रशासन को सूचित किया कि दरक रही चट्टान को तोड़ कर हटाना बेहद जरूरी हो गया है. जल्द ही प्रशासन ने फैसला लेते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से ट्रैफिक बंद करने का प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया.
गौर हो कि दरक रही चट्टान को अगर समय रहते नहीं हटाया जाता तो इसके चलते ट्रैफिक पर गिरने की आशंका थी. सोलन के अलावा जिला दंडाधिकारी विवेक चंदेल सहित अन्य प्रशासनिक व प्राधिकरण के अधिकारी रात भर हाईवे पर ही मौजूद रहे.

सुबह साढे़ 3 बजे तक बोल्डर हटाने का कार्य पूरा हुआ तो कुम्हारहट्टी के आसपास ट्रैफिक की समस्या पैदा हो गई. 9 बजे तक ट्रैफिक को नियंत्रित करना भी चुनौती बन गया था. इस ऑपरेशन में एक खास बात का ध्यान यह भी रखा गया कि मलबा टूटकर निचले हिस्से में न जाए, क्योंकि इससे रेलवे लाइन को भी क्षति पहुंच सकती थी. कालका-शिमला हाईवे के फोरलेन कार्य की वजह से प्रशासन के सामने भी कई बड़ी चुनौतियां आ रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details