सोलन: हिमाचल प्रदेश एक खूबसूरत पहाड़ी राज्य है. यहां ऐसे सैंकड़ों पर्यटन स्थल हैं, जिन्हें देश के मानचित्र पर लाने की जरूरत है. ईटीवी भारत की इस खास सीरीज अनछुआ हिमाचल में हम आपको ऐसी ही जगहों से रूबरू करवाते हैं, जो लोगों को अपनी खूबसूरती से आकर्षित करता हैं. आज अनछुआ हिमाचल में हम आपको सोलन जिला में स्थित काली का टिब्बा मंदिर के बारे में जानकारी देंगे.
काली का टिब्बा चायल की पहाड़ियों में बसा एक खूबसूरत मंदिर है. ये मंदिर यहां की सबसे ऊंची पहाड़ी पर स्थित है. मंदिर में 5 शिवलिंग स्थापित है, इस मंदिर का निर्माण 2002 में किया गया था. चायल की वादियों में काली मंदिर के साथ-साथ पंचमुखी हनुमान मंदिर, गणेश व शिव के भी कई मंदिर हैं. काली का टिब्बा मंदिर चारों ओर से संगमरमर के पत्थरों से बना हुआ है. मान्यता है कि देवी के दरबार में सच्चे और साफ दिल से मांगी हुई हर मुराद जरूर पूरी होती है.
सोलन से चायल की दूरी 40 किलोमीटर है
राजधानी शिमला से चायल की दूरी 45 किलोमीटर है. शिमला से चायल जाने के लिए आप कुफरी से होते हुए चायल पहुंच सकते हैं. इसके अलावा सोलन से चायल की दूरी 40 किलोमीटर है. ट्रैकिंग का शौक रखने वाले लोग इस मंदिर तक ट्रैक कर भी पहुंच सकते हैं. यहां सूर्यास्त के समय का दृष्य और भी सुंदर हो जाता है.