हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कबड्डी स्टार अजय ठाकुर ने लोगों से घरों में रहने की अपील की, बोले: आप सरकार का सहयोग करें - कर्फ्यू पर बोले अजय ठाकुर

भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान और हिमाचल प्रदेश पुलिस में डीएसपी अजय ठाकुर ने भी लोगों से घर पर रहते हुए सरकार का सहयोग करने की अपील की है. अजय ठाकुर ने यह संदेश अपने सोशल मीडिया के जरिए पहुंचाने की कोशिश की है.

kabbadi player ajay thakur on lockdown
कबड्डी स्टार अजय ठाकुर ने लोगों से घरों में रहने की अपील की

By

Published : Mar 29, 2020, 5:24 PM IST

सोलनः कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए केंद्र सरकार ने पूरे भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन किया है. वहीं, हिमाचल में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए अगले आदेश तक कर्फ्यू लगा है. सरकार ने इस दौरान लोगों से घर में रहने की अपील कर रहे हैं.

भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान और हिमाचल प्रदेश पुलिस में डीएसपी पद पर तैनात अजय ठाकुर ने भी लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है. अजय ठाकुर ने सोशल मीडिया पर लोगों के लिए एक संदेश भी लिखा है. अजय ठाकुर ने लिखा 'अभी भी समय है, सभी अपने घर पर रहें. आप सरकार को सहयोग करेंगे, तभी हम इसे रोकने में कामयाब हो पाएंगे'.

हिमाचल में कर्फ्यू पर अजय ठाकुर ने की लोगों सोशल मीडिया के जरिए दिया संदेश

अजय ठाकुर ने युवा पीढ़ी से सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि ड्यूटी के दौरान कई लोगों को बाजारों में बेवजह घूमते हुए पाया. हमें समझदार और सीरियस होने की जरूरत है.

अजय ठाकुर ने कहा कि लोग लॉकडाउन का मतलब समझें और इसका पालन करें. ग्रामीण एरिया में रहने वाले लोगों से उन्होंने अपील करते हुए कहा कि नियमों का पालन करें, तब इस बीमारी से हम लड़ पाएंगे.

वीडियो

पढ़ेंःबेटे की तेहरवीं पर भोज की जगह बांटे मास्क, असमय हुई थी गुमान सिंह के जवान बेटे की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details