हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोलन में कबड्डी एसोसिएशन की बैठक, एशिया के सबसे ऊंचे गांव में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का रखा लक्ष्य - Kabaddi Association himachal

सोलन में हिमाचल प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन ने एक बैठक का आयोजन किया. जिसमें एशिया के सबसे ऊंचे गांव में कबड्डी करवाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने पर चर्चा की गई.

Kabaddi Association meeting in Solan
सोलन में कबड्डी एसोसिएशन की बैठक

By

Published : Jan 12, 2020, 8:22 PM IST

सोलन: कबड्डी एसोसिएशन ने हिमाचल प्रदेश में कबड्डी का नया इतिहास रचने के लिए सोलन में बैठक के दौरान रणनीति तैयार की है. इस बैठक में प्रदेश के सभी जिलों से कबड्डी एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष और महासचिवों एवं प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों ने हिस्सा लिया.

बैठक के दौरान चर्चा की गई कि एशिया के सबसे ऊंचे गांव में कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित करवाई जाएगी और इस प्रतियोगिता को वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज करवाने के लिए आवेदन किया जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट

बैठक के बारे में जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि बैठक में कबड्डी को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए रणनीति तैयार की गई. इसके अलावा वर्ष 2020 और 21 में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर भी विस्तार से चर्चा हुई.

राजकुमार ने बताया कि बैठक में लाहौल स्पीति के कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष ने यह प्रस्ताव रखा कि कबड्डी को बढ़ावा देने के लिए एशिया के सबसे ऊंचे गांव कॉमिक में ग्रामीण स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित करवाई जा सकती है. वहां पर इस प्रतियोगिता को करवाने के लिए मैदान हैं. इस दौरान यह भी कोशिश की जाएगी कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से कबड्डी का नया रिकॉर्ड बनाया जा सके.

ये भी पढ़ें: 20 वर्षो बाद भ्रमण पर निकले डोमदेव , देखें देव नृत्य की अनूठी तस्वीरें

ABOUT THE AUTHOR

...view details