सोलन:बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार हिमाचल आ रहे जेपी नड्डा के अभिनंदन समारोह को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है. नड्डा के इस्तकबाल में कोई कमी न रहे, इसके लिए 18 कमेटियों का गठन किया गया है. यह कमेटियां 27 फरवरी को होने वाले अभिनंदन समारोह की तैयारियों पर नजर रखेंगी. यह जानकारी बीजेपी के पूर्व उपाध्यक्ष और हिमफेड के चेयरमैन गणेश दत्त ने दी.
गणेश दत्त ने कहा कि समारोह को सफल बनाने के लिए समस्त भाजपाई एकजुटता से अपने-अपने कार्यों में जुटे हुए हैं, ताकि इस अभिनंदन समारोह को ऐतिहासिक बनाया जा सके. उन्होंने कहा कि हिमाचल से ही जेपी नड्डा के राजनीतिक सफर की शुरूआत हुई थी. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद वह पहली बार हिमाचल आ रहे हैं. उनका आगमन प्रशंसा का विषय है. गणेश दत्त ने कहा कि इस समारोह में विभिन्न मंडलों से 17 विधानसभा क्षेत्र के सभी कार्यकर्ता पहुंचकर जेपी नड्डा का अभिनंदन व स्वागत करेंगे.