सोलन:तीन राज्यों में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा सोलन दौरे पर रहे. इस दौरान हिमाचल प्रदेश के सोलन में उनका अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. सोलन पहुंचने पर जगत प्रकाश नड्डा का हिमाचल के भाजपा नेताओं ने फूलों की बारिश कर स्वागत किया. इस दौरान सोलन के मॉल रोड पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने रोड शो भी किया. इस दौरान सैंकड़ों की संख्या में लोगों का हुजूम इस रोड शो में देखने को मिला. रोड शो के दौरान जगह जगह पर भाजपा के कार्यकर्ताओं, युवा मोर्चा महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं में नड्डा जी को जय श्री राम के नारे लगाकर स्वागत किया. इस दौरान नड्डा ने भी सभी का अभिवादन स्वीकार कर रोड शो में सबको हाथ जोड़कर प्रणाम किया. रोड शो के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा मंच स्थल पर पहुंच शहर के ओल्ड बस स्टैंड पर इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उन्हें त्रिशूल भी भेंट किया.
शुक्रवार को सोलन प्रवास पर रहे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने जनसभा के दौरान लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव को लेकर भी अपनी बात जनसभा के दौरान रखी. इस दौरान उन्होंने हिमाचल प्रदेश की जनता से आग्रह किया कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश में भाजपा की जीत का चौका लगना चाहिए और चारों के चारों सीटें भाजपा की झोली में आनी चाहिए. वहीं, इस दौरान उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर उनकी गारंटी को लेकर कई जुबानी हमले भी किया.