सोलन:भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के सोलन पहुंचने पर अभिनंदन समारोह की तैयारियों को लेकर भाजपा सोलन ने बैठकों का दौर शुरू कर दिया है. बैठकें पंचायतों से लेकर वार्ड और बूथ स्तर पर शुरू हो गई है.
हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद डॉक्टर राजीव बिंदल का स्वागत अभिनंदन सोलन से ही शुरू हुआ था. अब भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद हिमाचल पहुंच रहे नड्डा का अभिनंदन समारोह भी सोलन जिला में होने जा रहा है.
इस समारोह में तकरीबन 15 हजार कार्यकर्ताओं के पहुंचने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. हर तरह की व्यवस्थाओं को शुचारू बनाने के लिए मंगलवार को भाजपा मडंल सोलन की बैठक का आयोजन मडंलाध्यक्ष मदन ठाकुर की अध्यक्षता में पार्टी कार्यलय सोलन में हुई. बैठक में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के सोलन में होने वाले अभिनंदन समारोह को लेकर संख्या व हर तरह की व्यवस्थाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई.