हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Solan Job Fair: युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा मौका, ठोडो मैदान में 3 मई को रोजगार मेला,भरे जाएंगे 2263 पद - Job Fair

जिला सोलन के ऐताहिसक ठोडो मैदान में 3 मई को रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा. जिसका उद्घाटन श्रम मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल करेंगे. इस रोजगार मेले में योग्यता के अनुसार युवाओं के कुल 2,263 पद भरे जाएगें. रोजगार मेले में 50 के करीब नामी निजी कंपनियां हिस्सा लेंगी.

Job Fair on 3 May 3023 in Thodo ground Solan.
सोलन के ठोडो मैदान में 3 मई 3023 को रोजगार मेला आयोजित.

By

Published : May 1, 2023, 4:44 PM IST

सोलन के ठोडो मैदान में 3 मई 3023 को रोजगार मेला आयोजित.

सोलन: जिला सोलन में 3 मई को रोजगार मेला आयोजित हो रहा है. ये रोजगार मेला ठोडो मैदान में आयोजित किया जाएगा. रोजगार मेले को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. मेले का उद्घाटन श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल करेंगे. ये मेला ठोडो मैदान में सुबह 10 बजे से लेकर 4 बजे तक चलेगा. इस रोजगार मेले से जिला के बेरोजगार युवाओं को लाभ मिलेगा.

सोलन में रोजगार मेले की जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी सोलन संदीप ठाकुर ने बताया की 3 मई को सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में रोजगार मेला आयोजित होगा. उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले में लगभग 50 से ज्यादा नामी निजी कंपनियां आएंगी और युवाओं का चयन करेंगी. उन्होंने बयाकि इस रोजगार मेले में बेरोजगार युवाओं को बड़े स्तर पर रोजगार प्राप्त होगा.

संदीप ठाकुर ने बताया कि योग्यता के अनुसार मेले में युवाओं को नौकरियां दी जाएंगी. इस रोजगार मेले में 2 हजार 263 पद भरे जाएंगे. उन्होंने बताया कि इस मेले में 12वीं से ऊपर 709 और आईटीआई के 852 पद भरे जाएंगे, जिसमें इलेक्ट्रिशियन के 57, फिटर के 163, मेल्टर के 3, टर्नर के 189, वेल्डर के 59, इंस्ट्रूमेंटेशन का 1, मैकेनिकल के 108, ऑटोमोबाइल के 4, एमफार्मा 156, बीटेक 155, केमिकल के 9, इलेक्ट्रिकल के 10, मैकेनिकल के 22, इंस्ट्रूमेंशन माइनिंग के 3, सीएससई के 1, इलेक्ट्रॉनिक्स के 16, पॉलिटेक्निक 103 पद भरे जाएंगे.

संदीप ठाकुर ने बताया कि रोजगार मेले में विभिन्न रिक्तियों के लिए शैक्षणिक योग्यता 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक, बी.एस.सी, एम.एस.सी, बी.फार्मा, डी.फार्मा, आई.टी.आई फिटर, इलेक्ट्रीशियन, टर्नर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक, वेलडर, ऑटोमोबाइल, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, बी.टैक, एम.टैक, इलैक्ट्रिकल कैमिकल, कम्प्यूटर सांइस, फुटवियर में डिप्लोमा व डिग्री निर्धारित की गई है. रोजगार के लिए युवाओं की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

ये भी पढे़ं:MC Solan Vendor Market: सोलन में जल्द सुलझेगा वेंडर मार्केट जमीन विवाद, दुकानदारों को मिलेंगी नई दुकानें

ABOUT THE AUTHOR

...view details