JICA की टीम ने किया सोलन सेब मंडी का निरीक्षण. सोलन:जायका प्रोजेक्ट (JICA) के तहत हिमाचल प्रदेश में सेब मंडियों और अन्य विकास कार्यों का निर्माण किया जा रहा है. इन्हीं कार्यों का निरीक्षण करने के लिए वीरवार को जापान और भारत सरकार के अधिकारियों की एक संयुक्त टीम जायका प्रोजेक्ट के तहत हिमाचल प्रदेश के सोलन पहुंची, जहां उन्होंने सोलन सेब मंडी के निर्माण कार्य का जायजा लिया. 5.02 करोड़ रुपये की लागत से बन रही इस सेब मंडी का निर्माण अगले 3 महीने में पूरा होन है.
सब्जी मंडी सोलन के सचिव रविंद्र शर्मा ने बताया कि जायका प्रोजेक्ट के तहत हिमाचल प्रदेश में मंडियों के निर्माण किया जा रहा है. सोलन में भी सेब मंडी का निर्माण हो रहा है, जिसका निरीक्षण करने के लिए अधिकारियों की एक संयुक्त टीम आज सोलन पहुंची. इस टीम में जायका प्रोजेक्ट में कार्य कर रहे जापान सरकार और भारत सरकार के अधिकारी मौजूद थे. सभी अधिकारियों ने सेब मंडी के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और कार्य को लेकर संतुष्टि जाहिर की.
उन्होंने कहा कि जायका प्रोजेक्ट के तहत सोलन के वाकनाघाट, कुनिहार और सोलन में सेब मंडियों का निर्माण किया जा रहा है. आज अधिकारियों ने सभी का निरीक्षण किया, जिससे वे संतुष्ट नजर आए. उन्होंने कहा कि भविष्य में भी जायका प्रोजेक्ट के तहत किसानों बागवानों के लिए किए जाने वाले विकास कार्य को लेकर अधिकारियों से बातचीत की जाएगी. निरीक्षण टीम में मिस मारिया काटो (रिप्रेजेंटेटिव JICA इंडिया), अनुराग सिन्हा (प्रिंसिपल डेवलेपमेंट स्पेशिलिस्ट JICA इंडिया) और रूपल श्रीवास्तव (प्रोजेक्ट ऑफिसर JICA इंडिया) मौजूद रहे.
मंडी के निर्माण से बगवानों सो मिलेंगी ये सुविधाएं: सोलन सेब मंडी में स्थायी शैड बनाने का काम तेजी से चल रहा है. इसी साल मंडी में स्थायी शैड में सेब बिकेंगे. साथ ही यहां अपना उत्पादन बेचने आने वालों व आढतियों को पानी, टॉयलेट और कैंटीन की सुविधा भी मिलेगी. इसका निर्माण मार्केटिंग बोर्ड की ओर से किया जा रहा है. इस काम को जुलाई में पूरा करने का टारगेट है. किसान-बागवानों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए लगातार मंडियों का विकास और नई मंडियों का निर्माण करवाया का रहा है.
ये भी पढे़ं:शिमला DC ऑफिस में विजिलेंस की रेड, वक्फ बोर्ड का मेंबर सादिक मोहम्मद रिश्वत लेते पकड़ा