सोलन: आम लोगों की शिकायतों और मांगों के निवारण के लिए सोलन जिला का 14वां जनमंच रविवार को ग्राम पंचायत कोठो में आयोजित किया गया. जनमंच की अध्यक्षता राज्य समन्वयक जनमंच एवं चीफ व्हिप नरेंद्र बरागटा ने की. स्थानीय विधायक कर्नल धनीराम राम शांडिल भी मौके पर पहुंचे.
कोठो पंचायत में हुआ सोलन विधानसभा का जनमंच, नरेंद्र बरागटा ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता - सोलन विधानसभा का जनमंच
सोलन जिला का 14वां जनमंच रविवार को ग्राम पंचायत कोठो में आयोजित किया गया. जनमंच की अध्यक्षता राज्य समन्वयक जनमंच एवं चीफ व्हिप नरेंद्र बरागटा ने की. स्थानीय विधायक कर्नल धनीराम राम शांडिल भी मौके पर पहुंचे.
janmanch in solan
विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन करते हुए नरेंद्र बरागटा ने जनमंच की शुरुआत की. बता दें कि जनमंच में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, आयुर्वेद, पशुपालन, परिवहन, महिला एवं बाल विकास कृषि विभाग, श्रम एवं रोजगार विभाग, मतदाता केंद्र, स्वच्छ भारत मिशन के विभागों की प्रदर्शनियां लगाई गई.
ये भी पढ़ें: VIDEO: सोलन में इनोवा गाड़ी चालक ने लोगों को मारी टक्कर, घटना CCTV में कैद