सोलनः जिला के कोटो पंचायत में रविवार को जनमंच का आयोजन किया गया था. इस दौरान एक व्यक्ति की समस्या का निपटारा मौके पर हो गया तो उन्होंने शायराना अंदाज में जनमंच में आये मुख्य अतिथि का धन्यवाद किया.
शिकायतकर्ता ने कुछ यूं किया सीएम का धन्यावाद: अगर नए जिंदगी के नजारे ना होते...तो ये सितारे भी ना होते... - सीएम जयराम का शुक्रिया
एक शिकायतकर्ता की समस्या का मौके पर निपटारा होने सीएम जयराम का शुक्रिया जनमंच में शायराना अदांज में किया और जनमंच के पंडाल में बैठे सभी लोगों को वाह-वाह करने पर मजबूर कर दिया.
janmanch in solan
शिकायतकर्ता ने शेर पढ़ते हुए कहा कि "अगर नए जिंदगी के नजारे ना होते...तो ये सितारे भी ना होते...लहर भी भटकती अगर किनारे ना होते... कहां जाकर फरियाद करती जिंदगी अगर ठाकुर जयराम जैसे मुख्यमंत्री ना होते"
बता दें कि शिकायतकर्ता पानी की समस्या को लेकर फरियाद लेकर आया था, लेकिन समस्या का निपटारा होने पर अपने शायरना अंदाज से जनमंच के पंडाल में बैठे सभी लोगों को वाह-वाह करने पर मजबूर कर दिया.