हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिकायतकर्ता ने कुछ यूं किया सीएम का धन्यावाद: अगर नए जिंदगी के नजारे ना होते...तो ये सितारे भी ना होते...

एक शिकायतकर्ता की समस्या का मौके पर निपटारा होने सीएम जयराम का शुक्रिया जनमंच में शायराना अदांज में किया और जनमंच के पंडाल में बैठे सभी लोगों को वाह-वाह करने पर मजबूर कर दिया.

janmanch in solan

By

Published : Sep 8, 2019, 11:22 PM IST

सोलनः जिला के कोटो पंचायत में रविवार को जनमंच का आयोजन किया गया था. इस दौरान एक व्यक्ति की समस्या का निपटारा मौके पर हो गया तो उन्होंने शायराना अंदाज में जनमंच में आये मुख्य अतिथि का धन्यवाद किया.

शिकायतकर्ता ने शेर पढ़ते हुए कहा कि "अगर नए जिंदगी के नजारे ना होते...तो ये सितारे भी ना होते...लहर भी भटकती अगर किनारे ना होते... कहां जाकर फरियाद करती जिंदगी अगर ठाकुर जयराम जैसे मुख्यमंत्री ना होते"

वीडियो

बता दें कि शिकायतकर्ता पानी की समस्या को लेकर फरियाद लेकर आया था, लेकिन समस्या का निपटारा होने पर अपने शायरना अंदाज से जनमंच के पंडाल में बैठे सभी लोगों को वाह-वाह करने पर मजबूर कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details