सोलन: देश में कोरोना संकट के कारण बीते मार्च महीने से लॉक डाउन की घोषणा की गयी थी, जिसके कारण अंतरराज्यीय परिवहन बस सुविधा भी बंद कर दी गई थी. अनलॉक के माध्यम से देश को एक बार फिर पटरी पर लाने का कार्य जारी है.
इसी बीच परिवहन मंत्री द्वारा घोषणा की गई है कि 14 अक्टूबर से फिलहाल 25 रूटों पर अंतरराज्यीय बस सेवा शुरू होगी. वहीं, जिला सोलन से बाहरी राज्य के लिए 4 रूटों पर बसे मिलेगी.
एचआरटीसी सोलन के आरएम सुरेश धीमान ने बताया कि पहला रूट जगजीत नगर से चंडीगढ़ थानादार भुट्टी और दूसरा रूट शिमला से चंडीगढ़ नूरपुर, तीसरा रूट सोलन से बद्दी व चौथा रूट शिमला से चंडीगढ़ के लिए शुरू किया गया है. सवारियों की संख्या कितनी होगी उस के अनुसार आगे के रूट को बढ़ाया जाएगा.
आरएम सुरेश धीमान ने कहा कि त्योहारों के चलते जनता की सुविधा के लिए 7 महीने बाद इंटरस्टेट बस सेवा शुरू की गयी है जिससे HRTC के आय में भी इजाफा होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा की कोरोना जैसी महमारी को देखते हुए स्टाफ के लिए मास्क, सेनिटाइजर हैंड गलब्स और अन्य कई तरह के प्रबंध किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें:शिमला से 7 महीने बाद शुरू हुई इंटर स्टेट बस सर्विस, पहले चरण में 25 रूटों पर मिलेगी सुविधा