सोलन:स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली के लालकिला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंच की सजावट इस बार सोलन के विशेष फूलों से होगी. फूलों की खेती के लिए मशहूर सोलन जिले में चायल के साथ लगते महोग गांव से यह फूल दिल्ली भेजे जाएंगे.
जिला सोलन क्षेत्र के पर्यटन नगरी चायल में हर साल करोड़ों का फूलों का व्यापार होता है. चायल के करीब 80 प्रतिशत किसान फूलों की खेती कर इसी से ही अपनी आजीविका कमाते हैं.
चार पेटी गोल्डन सूरजमुखी के फूलों का मिला है ऑर्डर
स्थानीय पुष्प उत्पादक ओम प्रकाश को इस बार 15 अगस्त के लिए चार पेटी गोल्डन सूरजमुखी का विशेष ऑर्डर मिला है. इन फूलों के पूरी तैयार होने में अभी वक्त है. ऐसे में 100 गोल्डन सूरजमुखी फूल ही दिल्ली भेजे जाएंगे.
फ्लोरीकल्चर में रजत पदक हासिल कर चुके हैं ओमप्रकाश
फ्लोरीकल्चर में रजत पदक विजेता ओम प्रकाश ने बताया कि लंबे समय बाद उनके पास कर्सेेंटियम, गुलदाऊदी, यूस्टोमा और यूस्टोफिला की भी डिमांड आई है. ओम प्रकाश ने बताया कि वे पिछले करीब 30-40 वर्षों से फूलों का कारोबार कर रहे हैं. इसी से ही वे अपनी आजीविका कमाते हैं.