सोलन:मंगलवार को देशभर समेत हिमाचल प्रदेश में यूफ्लेक्स कंपनी के (Uflex packaging company) सभी ठिकानों पर इनकम टैक्स ने दबिश दी है. हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में स्थित अल्टीमेट फ्लैक्सपैक लिमिटेड कंपनी में भी इनकम टैक्स की टीम पहुंची. टीम के पहुंचते ही कंपनी मैनेजमेंट में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वहीं, टीम ने अंदर बाहर जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया.
दस्तावेज खंगाल रही इनकम टैक्स की टीम: जानकारी के मुताबिक इनकम टैक्स की टीम कंपनी के दस्तावेजों को खंगाल रही है. इनकम टैक्स की टीम के पास पुख्ता सबूत है की देश भर में यूफ्लेक्स कंपनी टैक्स चोरी कर रही है, इसलिए यूफ्लेक्स के सभी ठिकानों पर इनकम टैक्स द्वारा छापा मारी की जा रही है. आपको बता दें की यूफ्लेक्स कंपनी पान मसाले के पैकेजिंग बनाती है, फिलहाल इनकम टैक्स अधिकारी दस्तावेज खंगाल रहे हैं और जांच जारी है.