सोलन: बाहरी राज्यों से बिना बिल आ रहे सामान पर आबकारी एवं कराधान विभाग ने शिकंजा कस दिया है. अभी तक 1 सप्ताह में विभाग ने जीएसटी, वैट व यात्री भाड़ा कर चोरी करने के 126 मामले पकड़े हैं. इन टैक्स चोरों से 7,96,370 रुपये जुर्माना वसूल किया गया है.
बता दें कि त्योहारों के दिनों में पंजाब, हरियाणा व दिल्ली से करोड़ों रुपए का सामान हिमाचल में पहुंचता है. इसलिए टैक्स चोरी की संभावना सबसे अधिक रहती है और कई लोग बिना टैक्स दिए चोरी-छुपे सामान लाते हैं. आबकारी एवं कराधान विभाग ने टैक्स चोरों पर शिकंजा कसने के लिए पहले से ही तैयारी कर ली थी.
टैक्स चोरों के लिए 7 टीमों का किया गया है गठन
विभाग द्वारा टैक्स चोरी के मामले पकड़ने के लिए 7 टीमों का गठन किया गया है. ये टीमें दिन-रात जिला में छापेमारी कर रही हैं तथा जिला के चोर रास्तों से आने वाले माल पर भी पैनी नजर रखी जा रही है. यही वजह है कि विभाग ने एक अक्तूबर से अब तक टैक्स चोरी के काफी अधिक मामले पकड़े हैं.