हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिंदल के प्रदेशाध्यक्ष बनने से BJP को मिलेगी संजीवनी, संगठन होगा मजबूत: पुरुषोत्तम गुलेरिया

डॉक्टर राजीव बिंदल के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर शिमला संसदीय क्षेत्र के प्रभारी पुरुषोत्तम गुलेरिया ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बिंदल एक अनुभवी नेता हैं. पढ़ें पूरी खबर... (Purushottam Guleria On Rajeev Bindal).

Purushottam Guleria On Rajeev Bindal
शिमला संसदीय क्षेत्र के प्रभारी पुरुषोत्तम गुलेरिया

By

Published : Apr 24, 2023, 2:57 PM IST

शिमला संसदीय क्षेत्र के प्रभारी पुरुषोत्तम गुलेरिया

सोलन:हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने अपने संगठन में बदलाव किया है. सुरेश कश्यप के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद भाजपा प्रदेश पूर्व में अध्यक्ष रहे और नाहन विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक डॉ. राजीव बिंदल को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. कल उनके प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा अधिसूचना भाजपा मुख्यालय से जारी हो चुकी है. वहीं, इसको लेकर अब भाजपा कार्यकर्ताओं में भी खुशी देखी जा रही है.

सोलन में शिमला संसदीय क्षेत्र के प्रभारी पुरुषोत्तम गुलेरिया ने कहा कि डॉ. राजीव बिंदल राजनीति के मंझे हुए खिलाड़ी हैं और वे एक अनुभवी नेता होने के साथ संगठन को चलाने का अच्छा अनुभव रखते हैं, उनके प्रदेश अध्यक्ष बनने से हिमाचल में भाजपा बेहतर प्रदर्शन करने वाली है. उन्होंने कहा कि शिमला लोकसभा के सांसद सुरेश कश्यप का कार्यकाल भी बेहतरीन रहा है, लेकिन अनुभव जिस तरह से डॉ. बिंदल के पास संगठन चलाने का है उससे भाजपा को आगामी नगर निगम चुनाव और लोकसभा और विधानसभा चुनाव में फायदा मिलेगा.

पुरुषोत्तम गुलेरिया ने कहा कि उनके प्रदेशाध्यक्ष बनने को लेकर कार्यकर्ताओं में भी खुशी देखी जा रही है और सोलन पहुंचने पर डॉ. राजीव बिंदल का भव्य स्वागत किया जाएगा. बता दें कि डॉ. राजीव बिंदल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के करीबी माने जाते हैं और संगठन चलाने का अलग अनुभव बिंदल को ऐसे में है. वहीं, अब उनके प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद नगर निगम शिमला और लोकसभा चुनाव उनके लिए चुनौती साबित होने वाली है.

Read Also-हिमाचल में डेंटल क्लिनिक खोलने पर मिलेगा 50 प्रतिशत अनुदान, CM बोले- हर आदमी को रोजगार देना संभव नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details