सोलन:हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने अपने संगठन में बदलाव किया है. सुरेश कश्यप के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद भाजपा प्रदेश पूर्व में अध्यक्ष रहे और नाहन विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक डॉ. राजीव बिंदल को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. कल उनके प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा अधिसूचना भाजपा मुख्यालय से जारी हो चुकी है. वहीं, इसको लेकर अब भाजपा कार्यकर्ताओं में भी खुशी देखी जा रही है.
सोलन में शिमला संसदीय क्षेत्र के प्रभारी पुरुषोत्तम गुलेरिया ने कहा कि डॉ. राजीव बिंदल राजनीति के मंझे हुए खिलाड़ी हैं और वे एक अनुभवी नेता होने के साथ संगठन को चलाने का अच्छा अनुभव रखते हैं, उनके प्रदेश अध्यक्ष बनने से हिमाचल में भाजपा बेहतर प्रदर्शन करने वाली है. उन्होंने कहा कि शिमला लोकसभा के सांसद सुरेश कश्यप का कार्यकाल भी बेहतरीन रहा है, लेकिन अनुभव जिस तरह से डॉ. बिंदल के पास संगठन चलाने का है उससे भाजपा को आगामी नगर निगम चुनाव और लोकसभा और विधानसभा चुनाव में फायदा मिलेगा.