हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

...जब कालका-शिमला ट्रैक पर दौड़ी जेसीबी! जानिए पूरा मामला - शिमला

बता दें कि रेल पटरी के आसपास गिरे मलबे को उठाने के लिए जेसीबी की मदद ली गई थी. बारिश के चलते मलबा ट्रैक के आसपास गिर गया था जोकि हादसों को न्यौता दे रहा था. रेलवे विभाग ने जेसीबी की मदद से ट्रैक से मलबा हटाया.

improvement work in kalka shimla track

By

Published : Jul 7, 2019, 9:14 PM IST

सोलन: विश्व धरोहर कालका-शिमला ट्रैक पर आपने अलग-अलग तरह के कोच के साथ चलने वाली रेल के बारे में तो सुना होगा, लेकिन रविवार को ट्रैक में जेसीबी दौड़ती दिखी. ट्रैक पर जेसीबी को दौड़ता देख एक पल के लिए तो लोग हैरान हो गए.


बता दें कि रेल पटरी के आसपास गिरे मलबे को उठाने के लिए जेसीबी की मदद ली गई थी. बारिश के चलते मलबा ट्रैक के आसपास गिर गया था जोकि हादसों को न्यौता दे रहा था. रेलवे विभाग ने जेसीबी की मदद से ट्रैक से मलबा हटाया.

वीडियो


रेलवे के अधिकारियों की माने तो बरसात में ट्रैक साफ रखने व मिट्टी उठाने के लिए यही एक मात्र माध्यम है और मलबा अधिक होने पर कामगारों के माध्यम से उठाना संभव नहीं है. मलबा हटाने के बाद ट्रैक की पूरी जांच की जाती है और उसके बाद आवाजाही के लिए अनुमति मिलती है.


बता दें कि सोलन में पिछले दिनों हुई बारिश से पटरी के आसपास कई स्थानों पर मलबा आ गया था. सोलन स्टेशन से लेकर बड़ोग स्टेशन तक मलबा विभाग द्वारा हटा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details