कसौली/ सोलनः कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बाद शनिवार-रविवार को बाजार बंद रखने का फैसला लिया गया है. इसका असर कालका-शिमला एनएच-5 पर भी देखने को मिला है. हाई-वे पर वाहनों की आवाजाही बहुत कम रही और कुछ एक गाड़ियां ही सड़क से गुजरती हुई दिखाई दीं. एनएच-5 पर शुक्रवार शाम से ही वाहनों की संख्या कम होना शुरू हो गई थी और शनिवार को हाई-वे पूरी तरह से सुनसान रहा.
बाजार में स्थिति को देखते हुए निजी बस सुविधा भी ना के बराबर ही रही. हालांकि, बाजार बंद होने का असर व्यापार सहित ट्रासपोर्ट व अन्य व्यवसायों पर भी पड़ा है. बता दें कि कालका-शिमला नेशनल एनएच-5 प्रदेश का सबसे व्यस्त मार्ग है. यहां से रोजाना लगभग 10 हजार से अधिक वाहन आते-जाते हैं, लेकिन शनिवार को एनएच पर कम ही गाड़ियां गुजरते दिखाई दी।
परवाणू भी रहा सुना औद्योगिक क्षेत्र
परवाणू में भी बाजार पूरी तरह सुनसान रहा. आदेशानुसार खुलने वाली दुकानें ही खुली और एसओपी के मुताबिक औद्योगिक क्षेत्र परवाणू के सभी उद्योग भी खुलें, लेकिन ट्रान्सपोर्ट सुविधा कम होने के कारण थोड़ी परेशानी उद्योगों में कामकाज करने वाले लोगों को झेलनी पड़ी है.