सोलन: हिमाचल प्रदेश में लगातार स्क्रब टाइफस के मामले सामने आ रहे हैं. साथ ही इससे मौत का आंकड़ा भी धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. अभी तक जिला सोलन के चार लोगों की मौत स्क्रब टाइफस से हो चुकी है. जिला में अभी तक स्क्रब टाइफस के कुल 12 मामले सामने आए हैं. आज जिल स्क्रब टाइफस मरीज की मौत हुई है, उसका इलाज आईजीएमसी शिमला में चल रहा था.
सोलन में चार मरीजों की मौत: सोलन जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अमित रंजन ने बताया स्क्रब टाइफस एक कीड़े के काटने से होने वाली बीमारी है, जो आमतौर पर घास में पाया जाता है. ग्रामीण लोग जो पशुओं के लिए चारा लेने के लिए जाते हैं, अक्सर उन्हें यह कीड़ा काट लेता है. ऐसे में इसके काटने से बुखार जैसे लक्षण सामने आते हैं और थकावट महसूस होती है. इस तरह के चार मामले सोलन में सामने आए थे, जिन्हें आईजीएमसी अस्पताल रेफर किया गया था और चारों मरीजों की मौत हो चुकी है. स्क्रब टाइफस के प्रति लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है. ताकि इसके प्रति सावधानी बरती जा सके.
घास में पाया जाता है कीड़ा:बरसात हो या फिर कोई भी सीजन सोलन जिला में शहर व गांव के लोग, जिन्होंने घर में पशु रखे हुए हैं. उन्हें घास के लिए जंगलों में जाना पड़ रहा है. ऐसे लोगों के स्क्रब की चपेट में आने की ज्यादा आशंका रहती है. इसलिए स्क्रब के फैलने के बाद लोग ज्यादा डरे हुए हैं.