हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

तालाब में अचानक मरी मिलीं सैकड़ों मछलियां, क्षेत्र में मचा हड़कंप - तालाब में सैकड़ों बड़ी मछलियां

नालागढ़ के दत्तोवाल में रविवार सुबह जब ग्रामीणों ने तालाब से प्रवासी मजदूरों के बच्चों को मछलियां ले जाते हुए देखा तो क्षेत्र में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों का कहना है कि किसी शरारती तत्व ने तलाब में जहरीला पानी डाल दिया है, जिससे तालाब का पानी जहरीला हो गया है. ऐसा पहली बार ही हुआ है कि इस तालाब में सैकड़ों की तादाद में मछलियां मरीं हों.

तालाब में अचानक मरी मिली सैकड़ों मछलियां
फोटो

By

Published : Jul 18, 2021, 4:33 PM IST

Updated : Jul 18, 2021, 5:51 PM IST

नालागढ़/सोलन:नालागढ़ के दत्तोवाल में रविवार सुबह जब ग्रामीणों ने तालाब से प्रवासी मजदूरों के बच्चों को मछलियां ले जाते हुए देखा तो क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सैकड़ों की संख्या में मछलियों को मरा देख ग्रामीणों के होश उड़ गए.

ग्रामीणों का कहना है कि किसी शरारती तत्व ने कोई जहरीली चीज तालाब के पानी में डाल दी है, जिससे तालाब का पानी जहरीला हो गया है. वहीं, उनका कहना है कि आज से पहले कभी भी इस तालाब में मछलियां नहीं मरी हैं. ऐसा पहली बार ही हुआ है कि इस तालाब में सैकड़ों की तादाद में मछलियां मरी हों.

उन्होंने कहा कि तालाब में सैकड़ों बड़ी मछलियां हैं जो कि तालाब के इर्द-गिर्द मरी पड़ी हैं. वहीं, प्रवासी मजदूरों के बच्चे तलाब से मछलियां निकाल-निकाल कर खाने के लिए ले जा रहे हैं. जिसके बाद घटना की सूचना ग्रामीणों ने गांव के प्रधान को दी.

वीडियो.

वहीं, मौके पर पहुंचे प्रधान छोटूराम का कहना है कि इस तालाब में हाल ही में पंचायत द्वारा सफाई कराई गई थी. उन्होंने कहा कि आसपास के रिहायशी इलाकों के लोग यहां पर मछलियों को आटा देने आते हैं जिसके चलते मछलियां मरी हैं या फिर गर्मी पड़ने के कारण तालाब में पानी सूख जाने के चलते भी यह मछलियां मर सकती हैं.

प्रधान ने कहा कि उनके द्वारा प्रशासन को इस बारे में सूचित कर दिया गया है. मछलियों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा, जिसके बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकता है.

ये भी पढ़ें:तीसरी लहर के खतरे के बीच शिमला में पर्यटकों की भारी आमद, रोजाना साढ़े पांच हजार वाहन कर रहे प्रवेश

Last Updated : Jul 18, 2021, 5:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details