नालागढ़/सोलन:नालागढ़ के दत्तोवाल में रविवार सुबह जब ग्रामीणों ने तालाब से प्रवासी मजदूरों के बच्चों को मछलियां ले जाते हुए देखा तो क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सैकड़ों की संख्या में मछलियों को मरा देख ग्रामीणों के होश उड़ गए.
ग्रामीणों का कहना है कि किसी शरारती तत्व ने कोई जहरीली चीज तालाब के पानी में डाल दी है, जिससे तालाब का पानी जहरीला हो गया है. वहीं, उनका कहना है कि आज से पहले कभी भी इस तालाब में मछलियां नहीं मरी हैं. ऐसा पहली बार ही हुआ है कि इस तालाब में सैकड़ों की तादाद में मछलियां मरी हों.
उन्होंने कहा कि तालाब में सैकड़ों बड़ी मछलियां हैं जो कि तालाब के इर्द-गिर्द मरी पड़ी हैं. वहीं, प्रवासी मजदूरों के बच्चे तलाब से मछलियां निकाल-निकाल कर खाने के लिए ले जा रहे हैं. जिसके बाद घटना की सूचना ग्रामीणों ने गांव के प्रधान को दी.