सोलन: हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम की बसों की हालत इतनी खस्ता हो चुकी है कि प्रदेश के कई रूटों पर निगम की बसों को लेकर शिकायतें मिल रही हैं. बरसात का मौसम है और ऐसे में आम जन बसों में सफर कर बिना भीगे घर पहुंचना चाहते हैं, लेकिन इसके उलट उन्हें निगम की बसों में भीगने को मजबूर होना पड़ रहा है.
हिमाचल परिवहन निगम की बसों में सफर करने के लिए पहले तो यात्रियों को सीट पाने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ती है. उसके बाद बरसात के इस मौसम में कई बसों के भीतर छतों से टपकते पानी से बचने के लिए या तो भीगने पर मजबूर होना पड़ रहा है या फिर छाता खोल कर ही रूट्स पर दौड़ती बसों के भीतर सफर करने को विवश होना पड़ रहा है.
कुछ ऐसा ही नजारा मंगलवार को भी देखने को मिला जब सोलन डिपो की सोलन-धर्मशाला रूट पर चलने वाली बस की छत से टपटप पानी टपकने लगा. आलम यह था कि बस की छत्त एक नहीं बल्कि कई जगह से टपक रही थी, जिससे सीटें गिली हो रही थीं और पूरी बस में पानी-पानी हो गया. इस कारण यात्री परेशान हो रहे थे और एचआरटीसी प्रबंधन को कोसने से भी गुरेज नहीं कर रहे थे.