हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मनलोग बड़ोग रुट पर बस सेवा फिर से हुई बहाल, लोगों ने CM जयराम का किया धन्यवाद - बस सेवा शुरू

सोलन की ग्राम पंचायत हनुमान बड़ोग के गांव मनलोग बड़ोग के ग्रामीणों ने फिर से एचआरटीसी बस सेवा शुरू करने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह का धन्यवाद किया है. शिमला-हनुमान बड़ोग बस वाया मनलोग बड़ोग रूट पर बस सेवा काफी समय से बंद पड़ी थी, लेकिन अब बस सेवा फिर से बहाल होने पर गांव के लोगों में खुशी का माहौल है.

hrtc
hrtc

By

Published : Sep 3, 2020, 3:30 PM IST

सोलन: जिला सोलन की ग्राम पंचायत हनुमान बड़ोग के गांव मनलोग बड़ोग के ग्रामीणों ने फिर से एचआरटीसी बस सेवा शुरू करने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह का धन्यवाद किया है. शिमला-हनुमान बड़ोग बस वाया मनलोग बड़ोग रूट पर बस सेवा काफी समय से बंद पड़ी थी, लेकिन अब बस सेवा फिर से बहाल होने पर गांव के लोगों में खुशी का माहौल है.

ग्रामीणों ने कहा कि कुछ समय से यह रूट बंद था. गांव के लोगों की ओर से मुख्यमंत्री जयराम के पास बस सेवा बहाल करने की अपील की गई थी. जिसके बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लोगों को हो रही समस्या पर संज्ञान लेते हुए, दोबारा से इस रूट को शुरू करने का आश्वासन दिया था.

वीडियो.

पिछले कल बुधवार से बस सेवा बहाल कर दी गई है और मनलोग बड़ोग के लोगों को आ रही दिक्कतों से निजात मिली है. मनलोग बड़ोग के लोगों ने कहा कि बाजार व नौकरी करने वाले लोगों को दाड़ला जाने के लिए खड़ी पहाड़ी पार करके पैदल ही अपने गंतव्य तक जाना पड़ता था.

बता दें कि यह बस सेवा तकरीबन सात वर्ष पहले शुरू की गई थी, पर किन्ही कारणों से बीच मे बंद हो कर दी गई थी. जिससे लोगों को परेशानियों का समना करना पड़ रहा था. गांव के लोगों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह से आग्रह किया है कि इस बस को दोबारा से बन्द न किया जाए.

पढ़ें:बड़ी खबर: शिवसेना नेता संजय राउत पर कंगना ने लगाया धमकी देने का आरोप

पढ़ें:बहुतकनीकी संस्थानों में सत्र 2020-21 के लिए इस बार नहीं होगी प्रवेश परीक्षा

ABOUT THE AUTHOR

...view details