हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रो-कबड्डी लीग में हिस्सा लेने के लिए हिमाचल की टीम को फाइनेंशियल सपोर्ट की जरूरत: अजय ठाकुर - himachal news

कबड्डी लीग में हिमाचल टीम के हिस्सा लेने वाले सवाल पर अजय ठाकुर ने कहा कि प्रो कबड्डी लीग में हिस्सा लेने के लिए हिमाचल को फाइनेंशियल मजबूत होने की जरूरत है क्योंकि टीम को चलाने के लिए फाइनेंशियल सपोर्ट होना बहुत बड़ी बात है.

अजय ठाकुर

By

Published : Oct 25, 2019, 7:15 PM IST

सोलन: भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान अजय ठाकुर ने कहा कि आज युवाओं में फैल रहा नशे का प्रचलन समाज के लिए चुनौती बन चुका है, जिसके लिए माता-पिता को अपने बच्चों की देखरेख करना जरूरी है.

अजय ठाकुर ने कहा कि युवाओं को सबसे पहले अपने जीवन का लक्ष्य तय करना जरूरी है और उसके बाद अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करना.

वहीं, हिमाचल में खेल मैदानों के कम होने पर अजय ठाकुर ने कहा कि पहाड़ी राज्य होने के चलते हिमाचल में ग्राउंडस की कमी है, लेकिन फिर भी खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार को कम से कम चार स्टेट लेवल के हॉस्टल और इतने ही बड़े ग्राउंड बनाने की जरूरत है.

वीडियो.

कबड्डी लीग में हिमाचल टीम के हिस्सा लेने वाले सवाल पर अजय ठाकुर ने कहा कि प्रो कबड्डी लीग में हिस्सा लेने के लिए हिमाचल को फाइनेंशियल मजबूत होने की जरूरत है क्योंकि टीम को चलाने के लिए फाइनेंशियल सपोर्ट होना बहुत बड़ी बात है.

उन्होंने आशा जताते हुए कहा कि आने वाले समय में हिमाचल की टीम भी प्रो कबड्डी लीग में कबड्डी प्रेमियों को देखने को मिल सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details