सोलन:हिमाचल प्रदेश के कृषि सचिव सी पालरासु ने बुधवार को सोलन सब्जी मंडी में महिला शक्ति द्वारा संचालित प्राकृतिक खेती उत्पाद बिक्री केंद्र का उद्घाटन किया. इस दौरान यहां पर रिटेल आउटलेट का निरीक्षण और प्राकृतिक खेती जुड़े किसानों से सी पालरासु ने संवाद भी किया. इस दौरान कृषि सचिव सी पालरासु ने कहा कि प्राकृतिक खेती से जुड़े किसानों से मिलने का आज मौका उन्हें मिला है और इस आउटलेट के माध्यम से किसान बागवान जो प्राकृतिक खेती से जुड़े हैं, वह अपने उत्पाद यहां पर बेच सकते हैं.
कृषि सचिव सी पालरासु ने कहा कि लोगों के साथ-साथ बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को भी यहां पर प्राकृतिक खेती उत्पाद खरीदने में आसानी होगी और इससे एक जागरूकता भी लोगों में आएगी की किस तरह से वे लोग प्राकृतिक खेती से जुड़े उत्पादों का सेवन कर सकते हैं.