सोलन: शहर के चंबाघाट में भारी बारिश के चलते एक मकान गिर गया. घटना में किसी के जख्मी होने की खबर नहीं है. शुरुआती जांच में पता चला है कि चंबाघाट गुरुद्वारे के नजदीक इस मकान में महमूद पिछले 40 वर्षों से रह रहा था. मकान का मलबा घर के नीचे बनी पार्किंग में खड़े ट्रक पर गिरने से गया ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची.
सोलन में आफत बनकर बरसी पहली बारिश, चंबाघाट में गिरा मकान - chambaghat
शहर के चंबाघाट में भारी बारिश के चलते एक मकान गिर गया. इस घटना के दौरान घर में मौजूद लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई. मकान का मलबा घर के नीचे बनी पार्किंग में खड़े ट्रक पर गिर गया. जिससे ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गया.
भारी बारिश से चंबाघाट में गिरा मकान.
मकान मालिक महमूद ने बताया कि वो पिछले 40 सालों से मकान में रह रहा था, सुबह से हो रही बारिश से पानी उसके घर में जा घुसा. जिसकी वजह से जमीन में दरार पड़ गई और मकान की छत सहित अधिकतर हिस्सा गिर गया. वहीं, मौके पर पहुंचे राजस्व विभाग के पटवारी अतुल ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद वे मौके पर पहुंचे और नुकसान का आंकलन किया. प्रशासन की तरफ से मकान मालिक को मुवावजा दे दिया जाएगा.
Last Updated : Jul 4, 2019, 11:50 PM IST