सोलन:हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में शहर के नरसिंह मंदिर के पास आग लगने की घटना सामने आई है. जहां पर दो मंजिला भवन में धमाका होने से आग लग गई, स्थानीय लोगों ने मकान में आग लगने की घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी जिसके बाद जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची. अग्निशमन विभाग की टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फिलहाल इसमें कोई भी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है.
मौके पर पहुंचे तहसीलदार सोलन मुल्तान सिंह बनियाल ने बताया कि उन्हें 2:15 पर आग लगने की सूचना मिली थी, इसमें किसी भी तरह का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन एक महिला भवन से बाहर निकलने के लिए खिड़की से छलांग लगा रही थी तो उन्हें हल्की चोटें हैं. जिनका इलाज क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में चल रहा है. उन्होंने कहा कि आगे किन कारणों से लगी है इसका पता लगाया जा रहा है,फिलहाल फौरी राहत के रूप में 15 हजार रुपए की राशि प्रभावित परिवार को दी गई है.