शहर की दिवारों पर नजर आएंगे जिले के ऐतिहासिक स्थल. सोलन:सोलन शहर को साफ और सुंदर बनाने के लिए नगर निगम सोलन इन दिनों शहर में खाली पड़ी जगह पर वॉल पेंटिंग करवा रहा है. वॉल पेंटिंग में जहां सोलन के ऐतिहासिक स्थलों को पेंटिंग के माध्यम से दर्शाया जाएगा, वहीं स्वच्छता को अपनाने और पानी को बचाने और रोड सेफ्टी से संबंधित कलाकृतियां भी दीवारों पर उकेरी जाएंगी. शहर के माल रोड स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या स्कूल की दीवार पर इसके लिए नगर निगम ने वॉल पेंटिंग करवाने का कार्य शुरू करवा दिया है.
इस वॉल पेंटिंग में जहां लोगों को साफ-सफाई रखने का संदेश दिया जाएगा. वहीं, पानी के व्यर्थ बहाव को रोकने का भी आग्रह किया जाएगा. इससे पहले कन्या स्कूल की दीवार पर एतिहासिक ठोड़ा नृत्य की कलाकृतियां माल रोड की सुंदरता पर चार चांद लगा रही हैं. अब इन्हीं कलाकृतियों के ठीक नीचे पर्यटकों को रिझाने के लिए वॉल पेंटिंग करवाई जा रही हैं. इससे पर्यटक दर्शनीय स्थलों की जानकारी आसानी से जुटा सकेंगे. यह कार्य फाइन आर्टस के विद्यार्थियों की ओर से किया जा रहा है.
शहर की दिवारों पर पानी बचाने का संदेश. शहर में खाली पड़ी सभी जगहों पर की जाएगी वॉल पेटिंग:नगर निगम सोलन की मेयर पूनम ग्रोवर ने बताया कि शहर की दीवारों को साफ-सुथरा रखने के लिए वॉल पेंटिंग करवाई जा रही है. यह वॉल पेंटिंग पर्यटकों का ध्यान आकर्षित करेगी. इसके अलावा सोलन शहर के दर्शनीय स्थलों समेत एतिहासिक जानकारियों को भी इनके जरिए दिखाया जाएगा. इसके लिए कार्य शुरू कर दिया है. कन्या स्कूल की दीवार पर आगामी कुछ दिनों में शहर की झलक देखने को मिलेगी. इसके बाद बाइपास समेत वार्डों में खाली पड़ी दीवारों पर अलग-अलग चित्रों को उकेरा जाएगा.
स्वच्छता को अपनाने, पानी को बचाने और रोड सेफ्टी का दिया जा रहा संदेश: वॉल पेंटिंग कर रहे कलाकर पूर्ण ने बताया कि शहर के माल रोड़ पर उनके द्वारा पानी को बचाने, स्वच्छता को अपनाने का संदेश दिया जा रहा है. इसके बाद शहर के बाईपास पर रोड सेफ्टी से सम्बंधित पेंटिंग दीवारों पर बनाई जाएंगी. उन्होंने कहा कि निगम द्वारा टेंडर के जरिए ये कार्य करवाया जा रहा है.
शहर की दिवारों पर नजर आएंगे जिले के ऐतिहासिक स्थल. शहर की सुंदरता बढ़ाने के लिए निगम ने लिया फैसला:गौर रहे कि माल रोड की सुंदरता को बढ़ाने के लिए नगर निगम ने खाली दीवारों पर वॉल पेंटिंग करवाने का फैसला लिया है. निगम ने सोलन के दर्शनीय स्थलों समेत एतिहासिक चीजों की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए यह कार्य शुरू करवाया है. कन्या स्कूल की दीवार पर मशरूम, मां शूलिनी मंदिर समेत अन्य चीजों को दिखाया जाएगा. इसी के साथ जल ही जीवन के बारे में भी संदेश दिया जाएगा.
यहां कार्य पूरा होने के बाद बाइपास में दीवारों पर हिमाचल की संस्कृति समेत अन्य चीजों को उकेरा जाएगा और चित्रों के माध्यम से संदेश भी दिया जाएगा. इससे दीवारें साफ-सुथरी भी दिखाई देंगी. खास बात यह है कि पर्यटकों को इसकी जानकारी आसानी से मिल सके, इसके लिए पूरी सूचना देने का भी प्लान बनाया जा रहा है. शहर में पुराने उपायुक्त भवन की दीवार पर पेंटिंग में संस्कृति को उकेरा गया है.
ये भी पढ़ें:Himachal Weather: शीतलहर से सुन्न हुआ हिमाचल, 8 क्षेत्रों का पारा शून्य से नीचे, कल से फिर बर्फबारी के आसार