सोलन:हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के जिला स्तरीय मां मनसा देवी मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में सूफी गायिका नूरां सिस्टर उसको बुलाने पर हिंदू जागरण मंच के सदस्य सड़क पर उतर गए. वीरवार शाम करीब 05:30 बजे धर्मपुर के पड़ाव में मंच के सदस्यों ने जमकर नारेबाजी की. इस दौरान जहां उन्होंने नूरां सिस्टर्स गो बैक के नारे लगाए. वहीं, मेला कमेटी के खिलाफ भी नारेबाजी की. कुछ देर में ही माहौल तनाव पूर्ण हो गया. इस दौरान हिन्दू जागरण मंच के मानव शर्मा ने कहा कि मंच के तीन सदस्यों को बिना किसी कारण पुलिस ने पकड़ा हुआ है. उन्होंने मेला कमेटी से जवाब मांगा की किस धारा में उन्हें अंदर किया गया है.
गौर रहे कि जिला के धर्मपुर में जिला स्तरीय मां मनसा देवी मेला तीन दिन तक आयोजित किया गया. मेले के अंतिम दिन सांस्कृतिक संध्या में मेला कमेटी की ओर से नूरां सिस्टर्स को स्टार कलाकार के रूप में बुलाया गया. लेकिन इनके आने को लेकर हिंदू जागरण मंच के सदस्यों ने नारेबाजी कर दी. हिंदू जागरण मंच के सदस्य करीब 04ः30 बजे धर्मपुर बाजार में एकत्र होने शुरू हुए. इसके बाद वह 05ः00 बजे पड़ाव पर इकठ्ठा हुए और नूरां सिस्टर्स गो बैक के नारे लगाए. नारेबाजी होता देख मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती हो गई. इसी बीच हिंदू जागरण मंच का प्रदेश पदाधिकारी मानव शर्मा भी पहुंचे. इसके बाद कालका-शिमला एनएच पांच के किनारे नारेबाजी हुई.