सोलनः कालका से शिमला जा रही रेलगाड़ी के इंजन में अचानक तकनीकी खराबी आ गई. जिसके कारण ट्रेन करीब 2:30 बजे से 6 बजे तक घर्मपुर रेलवे स्टेशन पर ही खड़ी रखनी पड़ी. इस दौरान ट्रेन में सवार करीब 200 यात्री में रेलगाड़ी में ही फसे रहे. इसे लेकर यात्रियों ने भारी रोष जताया.
ये भी पढ़ेः अच्छी बारिश होने से किसानों के खिले चेहरे, सिरमौर में धान रोपाई का कार्य जोरों पर
जानकारी के अनुसार हिमालयन क्वीन रेलगाड़ी कालका से 12:30 बजे चली. इंजन में आई तकनीकी खराबी के चलते 2:30 बजे धर्मपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही. रेलगाड़ी में सफर कर रहे यात्रियों ने इस पर जमकर हंगामा किया. यात्रियों ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए.