सोलन: जिला के कोठों में हिमाचल का पहला मस्कुलर डिस्ट्रॉफी केंद्र बनाया गया है. इसे मानव-मंदिर के नाम से भी जाना जाता है. मस्कुलर डिस्ट्रॉफी केंद्र में शुक्रवार को हाईड्रोथेरेपी पूल का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम में समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री राजीव सैजल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. वहीं, सांसद सुरेश कश्यप विशेष रूप से उपस्थित रहे.
सोलन में बना हिमाचल का पहला मस्कुलर डिस्ट्रॉफी केंद्र, रोगियों को दी जाएगी हाइड्रो थेरेपी - हाईड्रोथेरेपी पूल
मस्कुलर डिस्ट्रॉफी केंद्र में शुक्रवार को हाईड्रोथेरेपी पूल का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम में समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री राजीव सैजल बतौर मुख्यअतिथि शामिल हुए. वहीं सांसद सुरेश कश्यप विशेष रूप से उपस्थित रहे.
यह हाईड्रोथेरेपी पूल हिमाचल का पहला पूल होगा जहां मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से प्रभावित रोगियों को हाइड्रो थेरेपी दी जाएगी. मानव मन्दिर में न केवल हिमाचल से बल्कि देश के कोने कोने से रोगी ईलाज करवाने आ रहे है.
समाजिक न्याय एवम अधिकारिता मंत्री राजीव सैजल ने कहा कि भारत वर्ष में मानव मन्दिर अपनी तरह का पहला मस्कुलर डिस्ट्रॉफी केंद्र है जहां आधुनिक तकनीकों की सहायता से मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से पीड़ित रोगियों का उपचार किया जाता है. उन्होंने बताया कि इस में रोगियों को भविष्य में आने वाली विकृतियों से बचाने का हर सम्भव प्रयास किया जाता है. उन्होंने कहा कि आज इस केंद्र में हाइड्रो पूल का भी शुभारंभ किया गया है जो मस्कुलर डिस्ट्रॉफी रोगियों के लिए बेहद उपयोगी है.