हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोलन में इस दिन होगा हिमाचल महिला कांग्रेस का सम्मेलन, राष्ट्रीय अध्यक्ष करेंगी शिरकत - सुष्मिता देवी

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश में जीत हासिल करने के लिए कांग्रेस और भाजपा ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में कांग्रेस महिला कांग्रेस का सम्मेलन करने जा रही है. ये सम्मेलन सोलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष सुष्मिता देवी की अध्यक्षता में 27 फरवरी को होगा.

महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुष्मिता देवी

By

Published : Feb 19, 2019, 4:58 PM IST

शिमला: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश में जीत हासिल करने के लिए कांग्रेस और भाजपा ने कमर कस ली है. दोनों पार्टियां प्रचार प्रसार में जुट गई है. इसी कड़ी में कांग्रेस महिला कांग्रेस का सम्मेलन करने जा रही है. ये सम्मेलन सोलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष सुष्मिता देवी की अध्यक्षता में 27 फरवरी को होगा.

कार्यक्रम की जानकारी देते प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष

सम्मेलन में महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुष्मिता देवी के साथ हिमाचल कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल भी उपस्थित रहेंगी. सम्मेलन में जहां लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी, वहीं महिलाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए आह्वान किया जायेगा. सम्मलेन में महिला कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारणी के पदाधिकारी, सदस्यों समेत जिला के सभी पदाधिकारी शामिल होंगे. इसके अलावा प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सहित सभी वरिष्ठ नेता भी सम्मेलन में शिरकत करेंगे.

महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुष्मिता देवी

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि पार्टी आने वाले समय में विभिन्न सम्मेलन करने जा रही है और पहला सम्मेलन महिला कांग्रेस का 27 फरवरी को सोलन में किया जा रहा है जिसमें महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई नेता शिरकत करेंगे. उन्होंने कहा की देश की आबादी का आधा हिस्सा महिलाओं का है और महिला कांग्रेस को मजबूत करने को लेकर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details