सोलन:हिमाचलप्रदेश केसोलन जिले के अर्की में रविवार को मां काली के पूजन के साथ तीन दिवसीय राज्य स्तरीय सायर उत्सव का शुभारंभ हुआ. दरअसल, मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी ने अर्की स्थित प्राचीन मां काली मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना के साथ सायर उत्सव अर्की का शुभारंभ किया. उन्होंने इस अवसर पर जन-जन के आरोग्य और शुभता के लिए पारंपरिक झोटा पूजन भी सम्पन्न किया. संजय अवस्थी ने इस दौरान प्राचीन माता काली मंदिर में प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि एवं स्वास्थ्य की कामना की और हिमाचल प्रदेश की इस प्राकृतिक संकट से रक्षा के लिए प्रार्थना की.
'380 वर्ष पहले हुआ था सायर उत्सव का प्रथम आयोजन':मुख्य संसदीय सचिव ने अर्की के चौगान में उपस्थित जनसमूह को सायर मेला की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि सायर उत्सव अर्की सहित प्रदेश के जन-जन की आस्था का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि यह उत्सव हमें निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है. संजय अवस्थी ने कहा कि मेले एवं उत्सव हमारी परम्परा हैं और युवा पीढ़ी को इनके विषय में पूरी जानकारी प्रदान करना हमारा कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि अर्की का सायर उत्सव अत्यंत प्राचीन है और मान्यताओं के अनुसार इसका प्रथम आयोजन आज से 380 वर्ष पूर्व हुआ था.
'200 करोड़ रुपये की वृहद योजना की गई है तैयार':संजय अवस्थी ने कहा कि यह हम सभी के लिए गौरव का विषय है कि आज भी यह आयोजन परम्परा रूप जारी है .उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के गतिशील नेतृत्व में प्रदेश सरकार निरंतर विकास को जनसुलभ बना रही है. अर्की विधानसभा क्षेत्र में भी संतुलित विकास सुनिश्चित बनाया जा रहा है. अभी तक अर्की में विभिन्न क्षेत्रों में आमजन की सुविधा के लिए ऐतिहासिक निर्णय लिए गए है. छात्रों की सुविधा के लिए जहां राजकीय महाविद्यालय अर्की में एमए अंग्रेजी और इतिहास की कक्षाएं आरम्भ की जा रही है. वहीं, सुप्रसिद्ध स्थल बाड़ीधार को पर्यटन एवं अन्य दृष्टि से विकसित करने के लिए लगभग 200 करोड़ रुपये की वृहद योजना तैयार की गई है.
संजय अवस्थी ने कहा कि शीघ्र ही नागरिक अस्पताल अर्की में 54 लाख रुपये की लागत से अत्याधुनिक अल्ट्रासाउंड मशीन स्थापित की जाएगी. चिकित्सकों एवं पैरा मेडिकल के शेष पद भी शीघ्र भरे जाएंगे. संजय अवस्थी ने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र का सुनियोजित विकास उनका लक्ष्य है और इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:Mushroom Fair Solan: मशरूम सिटी ऑफ इंडिया सोलन में सजा राष्ट्रीय खुंभ मेला, 1 लाख प्रति किलो बिकने वाली Cordyceps Mushroom बनी आकर्षण का केंद्र